ICC Women WorldCup: मेजबान न्यूजीलैंड ने भारत को 62 रनों से हराया

Webdunia
गुरुवार, 10 मार्च 2022 (13:45 IST)
मेजबान न्यूजीलैंड टीम ने भारत को 62 रनों से हराकर आईसीसी महिला विश्वकप की पहली जीत दर्ज की, वहीं भारतीय टीम के लिए यह पहली हार थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकटों के नुकसान पर 260 रन बनाए हालांकि भारत सिर्फ 198 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

अमेलिया केर (50 रन, 56 रन पर तीन विकेट) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन, एमी सैटरथवेट (75) के अर्धशतक और ली ताहुहु (17 रन पर तीन विकेट) तथा हेले जेन्सेन (30 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने यहां गुरुवार को 2022 महिला क्रिकेट विश्व कप मैच में भारत को एकतरफा अंदाज में 62 रन से हरा दिया।
Koo App
भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन वह न्यूजीलैंड को चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने से नहीं रोक पाई। न्यूजीलैंड ने दो अर्धशतकों की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 260 रन बना दिए और बाद में भारत को 46.4 ओवर में 198 रन पर ऑलआउट कर दिया।

न्यूजीलैंड की तरफ से अमेलिया केर ने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने बल्लेबाजी में पांच चौकों की मदद से 64 गेंदों पर 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और गेंदबाजी में नौ ओवर में 56 रन पर तीन विकेट लिए। वहीं सैटरथवेट ने नौ चौकों के सहारे 84 गेंदों पर 75 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज केटी मार्टिन ने 41 और कप्तान सोफी डिवाइन ने 35 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में अमेलिया के अलावा ली ताहुहु ने 10 ओवर में 17 रन पर तीन और हेले जेन्सेन ने 6.4 ओवर में 30 रन पर दो विकेट लिए। सैटरथवेट को बेहतरीन अर्धशतकीय पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

भारत की तरफ से अनुभवी बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ने छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 गेंदों पर सर्वाधिक 71 रन बनाए, जबकि कप्तान मिताली राज ने एक चौके के सहारे 56 गेंदों पर 31 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में एक बार फिर से पूजा वस्त्राकर सफल रहीं और 10 ओवर में 34 रन पर सर्वाधिक चार विकेट लिए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने भी 10 ओवर में 46 रन पर दो विकेट चटकाए। झूलन गोस्वामी और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला।

उल्लेखनीय है कि टूर्नामेंट में भारत की यह पहली हार है, जबकि मेजबान न्यूजीलैंड लगातार दूसरा मुकाबला जीत कर चार अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। भारतीय टीम इस हार के साथ पांचवें स्थान पर खिसक गई है।
Koo App

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

अगला लेख
More