न्यूजीलैंड ने विंडीज को 47 रन से हराया

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2017 (15:10 IST)
नेल्सन। न्यूजीलैंड ने कॉलिन मुनरो और ग्लैन फिलिप्स के अर्द्धशतकों की बदौलत शुक्रवार को यहां शुरुआती ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में विंडीज को 47 रनों से शिकस्त दी।
 
मौजूदा विश्व चैंपियन को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए विंडीज के स्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल 12 रनों पर सस्ते में पैवेलियन लौट गए जिसके बाद पूरी टीम 19वें ओवर में 140 रनों पर सिमट गई।
 
लेकिन विंडीज के कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट ने कहा कि न्यूजीलैंड को फेंके गए अंतिम ओवर में मिशेल सैंटनर (नाबाद 23) और टिम साउदी (नाबाद 10) ने 25 रन जुटा लिए जिसमें 3 नोबॉल भी शामिल थीं, जो उन पर भारी पड़ी। न्यूजीलैंड ने 19वें ओवर तक 7 विकेटों में 162 रन बना चुकी थी।
 
न्यूजीलैंड के लिए कॉलिन मुनरो ने 53 और ग्लैन फिलिप्स ने 56 रनों की अर्द्धशतकीय पारियां खेलीं। विंडीज ने 16 ओवर के बाद 103 रनों पर 8 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद जेरोम टेलर (20) और एशले नर्स (नाबाद 20) की बदौलत 12 गेंदों में 28 रन जुटाए लेकिन टीम 6 गेंद पहले ही ऑलआउट हो गई।
 
सेठ रांस ने 30 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि टिम साउदी ने 36 रन देकर 3 विकेट चटकाए। सीरीज का दूसरा मैच सोमवार को माउंट मौंगानुई में खेला जाएगा। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

Press Conference : गौतम गंभीर ने बताया रोहित की जगह कौन करेगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग

चक्रवर्ती पर भारी स्टब्स, रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका भारत से 3 विकेट से जीता

ICC ने PCB को बताया, भारत चाहता है चैंपियन्स ट्रॉफी के मैच हों दुबई में

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

अगला लेख
More