पुणे का विकेट खराब नहीं था : मुरली विजय

Webdunia
बुधवार, 1 मार्च 2017 (18:45 IST)
बेंगलुरु। भारतीय सलामी बल्लेबाज मुरली विजय पुणे के विकेट को खराब करार देने वाले  आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड के राय से सहमत नहीं हैं और उन्होंने कहा कि वहां की पिच को  चुनौतीपूर्ण कहा जा सकता है। इस टर्न लेने वाले विकेट पर भारतीय बल्लेबाज नहीं चल पाए  और ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला का यह पहला टेस्ट मैच 333 रन के विशाल अंतर से जीता। 
विजय ने शनिवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व संवाददाताओं से कहा कि पुणे का  विकेट खराब नहीं था। यह पहली गेंद से ही चुनौतीपूर्ण विकेट था। एक क्रिकेटर होने के नाते  हमें सपाट विकेट पर खेलने के बजाय कभी इस तरह के विकेट पर भी खेलना चाहिए। असल  में ऐसे विकेट पर खेलना अच्छा रहता है जिसमें आपके जज्बे और तकनीक की परख हो।
 
पुणे टेस्ट मैच 3 दिन के अंदर समाप्त हो गया और ब्रॉड ने पिच को नकारात्मक रिपोर्ट दी।  अब दूसरे टेस्ट मैच से पूर्व पिच सबसे अधिक चर्चा का विषय बन गई है। विजय को उम्मीद है  कि चिन्नास्वामी स्टेडियम का विकेट अच्छा होगा लेकिन निजी तौर पर वे इसको लेकर परेशान  नहीं हैं। 
 
उन्होंने कहा कि मैं खुले दिमाग के साथ क्रीज पर उतरता हूं और पिच की स्थिति के अनुसार  खुद को ढालने की कोशिश करता हूं। पुणे में भारतीय टीम ने आसानी से घुटने टेके। इस बारे  में विजय ने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन पहली पारी के खराब  प्रदर्शन के कारण काफी रन से पिछड़ने से टीम को नुकसान हुआ। 
 
उन्होंने कहा कि यह मेरी निजी राय है कि गेंदबाजों ने (ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 260 रन  पर रोककर) अच्छा प्रदर्शन किया। पहली पारी में काफी रनों से पिछड़ने के बाद वापसी करना  मुश्किल था। हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया। (भाषा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

अगला लेख
More