प्रसाद बोले, महेंद्र सिंह धोनी सर्वश्रेष्ठ कीपर...

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2017 (18:52 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सीनियर क्रिकेट टीम के चयनकर्ता समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी अभी भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर हैं और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम के अहम खिलाड़ी हैं, जबकि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ॠषभ पंत भविष्य में टीम के लिए उपयोगी होंगे।
        
इंग्लैंड और वेल्स में एक से 18 जून तक होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए  सोमवार को प्रसाद की अध्यक्षता में 15 सदस्‍यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई। विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के अलावा टूर्नामेंट के लिए पांच वैकल्पिक खिलाड़ी भी चुने गए हैं। प्रसाद ने चयन को लेकर कहा, हमारे लिए टीम को चुनना बहुत ही मुश्किल काम था और पांच खिलाड़ियों में ॠषभ और कुलदीप यादव चयन के बेहद ही करीब थे।
        
उन्होंने कहा, इंग्लैंड दौरे के लिए टीम चुनना बहुत ही चुनौतीपूर्ण था और कुछ खिलाड़ी अंतिम टीम में चुने जाने से करीब से रह गए। हमने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद के कैलेंडर को ध्यान में रखकर भी टीम को चुना है और हमारे हिसाब से यह बहुत ही संतुलित टीम है जिसमें अनुभवी और युवा खिलाड़ी शामिल हैं।
         
चयनकर्ता ने कहा, जो नाम मुख्य रूप से हमने चर्चा में लिए उसमें ॠषभ, कुलदीप, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक और शार्दुल ठाकुर थे। इन सभी खिलाड़ियों को विकल्प के तौर पर रखा गया है। हम इनके वीजा को लेकर प्रयास कर रहे हैं और उन्हें एनसीए में ट्रेनिंग देंगे। प्रसाद ने साथ ही बताया कि चयन के लिए जिन खिलाड़ियों पर सबसे अधिक चर्चा की गई, उनमें पंत और यादव प्रमुख थे।
 
चयनकर्ता प्रमुख ने कहा, कुलदीप हमारे लिए बहुत बढ़िया खिलाड़ी हो सकते हैं, लेकिन वह चयन से करीब से चूक गए, हालांकि हमें यकीन है कि भविष्य में भारतीय टीम में उनकी भूमिका बड़ी होगी। इसी तरह ॠषभ भी कमाल के खिलाड़ी हैं। हम ॠषभ के मौजूदा खेल से बहुत खुश हैं और भविष्य के लिए उन्हें तैयार करेंगे। हमने अपनी टीम में कई युवाओं जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को शामिल किया है।
         
जनवरी में सीमित प्रारूप की कप्तानी छोड़ने वाले धोनी को टूर्नामेंट में कीपिंग में प्राथमिकता देने को लेकर उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि धोनी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कीपर हैं और वे कप्तान विराट को टीम में काफी मदद कर सकते हैं। जब हम धोनी की बात करते हैं तो बतौर बल्लेबाज उन्हें देखते हैं। हम जानते हैं कि कई लोग मानते हैं कि वे अब प्रभावशाली नहीं रह गए  हैं लेकिन हमारे लिए वे मूल्यवान खिलाड़ी हैं।
          
प्रसाद ने कहा कि पिछले वर्षों में भी धोनी की विकेट के पीछे क्षमता में कोई कमी नहीं आई है और वे अभी भी सबसे अच्छे विकेटकीपर हैं। उनके पास जबरदस्त क्रिकेट दिमाग है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 से 12 वर्षों में बहुत लोगों ने उनकी कीपिंग की भूमिका को खास अहमियत नहीं दी। गौरतलब है कि भारत ने धोनी की कप्तानी में पिछला चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता था।
        
चयनकर्ता ने साथ ही कहा कि राहुल त्रिपाठी और बासिल थम्पी को लेकर पूछे जाने पर कहा कि आईपीएल के खेल के आधार पर ही 50 ओवर प्रारूप में चयन नहीं किया जा सकता है और उसके लिए हमेशा ऑलराउंड प्रदर्शन को देखा जाता है। हालांकि उन्होंने भरोसा जताया कि ये खिलाड़ी भविष्य में अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। (वार्ता)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

साक्षी मलिक ने विनेश और बजरंग की खोली पोल, बबीता पर लगाया बड़ा आरोप

2 नहीं 3 साल के लिए ICC के चेयरमैन बन सकते हैं जय शाह

IND vs NZ 2nd Test : सरफराज खान या के एल राहुल? कौन होगा टीम से बाहर? जानें संभावित Playing XI

Commonwealth Games 2026 में भारत को झटका, क्रिकेट से लेकर बैडमिंटन तक यह खेल हुए बाहर

INDvsNZ टेस्ट सीरीज में बढ़ा केन का इंतजार, पुणे में नहीं होंगे न्यूजीलैंड Playing XI में

अगला लेख
More