मैच के दौरान धोनी के इस कदम पर क्यों मचा बवाल

Webdunia
सोमवार, 16 जनवरी 2017 (18:07 IST)
पुणे। महेन्द्रसिंह धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी को अलविदा कहने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच में विराट कोहली की कप्तानी में मैदान पर उतरे। विराट कोहली का धोनी की मौजूदगी में पहला कप्तानी मैच था। भारत ने कोहली और केदार जाधव की शानदार बल्लेबाजी से यह मैच 3 विकेट से जीत लिया। लेकिन मैच के दौरान धोनी का कप्तानी वाला अंदाज मीडिया में सुर्खिया बना रहा। 
मीडिया में यह खबरें भी रही है कि धोनी मैच के दौरान यह भूल गए कि वे अब टीम के कप्तान नहीं हैं। मैच में विकेट के लिए रेफरल मांगना मीडिया में यह चर्चा का विषय रहा। 26.6 ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद  पर इंग्लैंड के कप्तान इयान मोर्गन ने शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन वे चूक गए। 
 
गेंद उनके बैट का बाहरी किनारा लेकर विकेट के पीछे चली गई। इसके बाद धोनी ने बॉल को कैच कर लिया और सेलिब्रेट करने लगे। लेकिन तब ग्राउंड अंपायर ने मोर्गन को आउट देने से इनकार कर दिया। इसके बाद धोनी ने कप्तान विराट से पहले ही यूडीआरएस लेने का इशारा कर दिया। 
 
मीडिया में यह सुर्खियों में रहा कि उन्होंने बिना विराट से पूछे सीधे यूडीआरएस ले लिया। हालांकि यह इशारा उन्होंने विराट कोहली के लिए ही किया था, लेकिन इतनी तेजी से हुआ कि लगा मानो वे अंपायर से डीआरएस की मांग कर रहे हैं। यह नहीं भूला जाना चाहिए कि माही टीम इंडिया के एक अनुभवी कप्तान रहे हैं।  

धोनी अनुभवी विकेट‍कीपर हैं और अगर गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में जाती है तो वह आश्वस्त होता है तभी अंपायर से विकेट के लिए मांग करता है। ऐसी परिस्थिति में कप्तान भी सबसे पहले विकेटकीपर से ही चर्चा करता है। धोनी चूंकि बेहतरीन कप्तान रहे हैं, इसलिए उनके इस कदम से किसी प्रकार का बवाल नहीं होना चाहिए अगर कोहली यूडीआरएस लेते तो वे धोनी से पहले आकर सलाह लेते।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More