डर्बी। महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 6000 रन पूरी करने वाली पहली खिलाड़ी बनने के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज जल्द ही अर्धशतकों का अर्धशतक पूरा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन सकती हैं, जिसके लिए उन्हें केवल एक अर्धशतक की दरकार है।
यही नहीं, वह आईसीसी महिला विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाली पांचवीं बल्लेबाज बनने से केवल 23 रन दूर हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ कल यहां होने वाले 'करो या मरो' वाले मुकाबले में वह यह दोनों उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं।
मिताली ने अब 183 वनडे मैचों की 164 पारियों में 49 अर्धशतक जमाए हैं, जो कि विश्व रिकॉर्ड है। बेहतरीन फार्म में चल रही भारतीय कप्तान को अब अर्धशतकों का पचासा पूरा करने के लिए केवल एक अर्धशतक की जरूरत है। मिताली के बाद महिला क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक बनाने के मामले में इंग्लैंड के चार्लोट एडवड्र्स (46) दूसरे स्थान पर हैं।
चार्लोट के नाम पर हालांकि 50 से अधिक के सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड है और एक अर्धशतक बनाने पर मिताली उनकी भी बराबरी कर लेगी। मिताली के नाम पर पांच शतक भी दर्ज हैं और इस तरह से उन्होंने 54 बार 50 या इससे अधिक का स्कोर बनाया है। चार्लोट ने नौ शतक लगाए हैं और वह 55 बार ऐसा कारनामा कर चुकी हैं।
मिताली इसके साथ ही विश्व कप में 1000 रन पूरा करने की दहलीज पर भी हैं। उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 28 मैचों में 54.27 की औसत से 977 रन बनाए हैं। अब तक केवल चार बल्लेबाज ही महिला विश्व कप में 1000 रन का आंकड़ा छू पाई हैं, जिसमें न्यूजीलैंड की डेबी हेकले (1501), इंग्लैंड की जेनेट ब्रिटिन (1299), चार्लोट एडवड्र्स (1231) और आस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (1151) शामिल हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कल होने वाले मैच में भारतीय गेंदबाजी की अगुवाई करने वाली झूलन गोस्वामी भी एक विकेट लेने पर विश्व कप में सर्वाधिक विकेट के डायना एडुल्जी के भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी कर देंगी। एडुल्जी के नाम पर 31 विकेट दर्ज हैं। झूलन के अलावा पूर्णिमा राव और नीतू डेविड ने भी 30-30 विकेट लिए हैं।