'मिचेल' स्टार्क के बाद मार्श का कहर, भारत को 2 बार 10 विकेटों से वनडे हराने वाली पहली टीम बनी ऑस्ट्रेलिया

Webdunia
रविवार, 19 मार्च 2023 (17:52 IST)
मिशेल स्टार्क के पांच विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया ने रविवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में भारत को 117 रन पर आउट करने के बाद 11 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके दस विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले स्टार्क ने 53 रन देकर पांच विकेट लिये जिसमें से चार पहले स्पैल में लिये गए। यह भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा न्यूनतम स्कोर है।
 
3 साल में 10 विकेटों से दूसरी बार भारत को ऑस्ट्रेलिया ने हराया
 
जवाब में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को साधारण सा लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत नहीं आई । पिछले मैच में भी अर्धशतक जमाने वाले मिशेल मार्श ने 36 गेंद में छह चौकों और छह छक्कों की मदद से 66 रन बनाये जबकि ट्रेविस हेड 51 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 30 गेंद की अपनी पारी मं 10 चौके लगाये। आस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के 121 रन बनाये और विजयी चौका मार्श ने अक्षर पटेल को जड़ा।

इस तरह भारत को 2 बार एकदिवसीय मैच में 10 विकेटों से हराने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम बन गई है। इससे पहले साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और एरन फिंच ने शतक लगाकर मुंबई के वानखेड़े के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को पहली बार एकदिवसीय मैच में भारत को जीत दिलाई थी।
 
पहला मैच भारत ने जीता था और अब तीसरा तथा निर्णायक मैच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जायेगा।भारत के सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए और कोई विकेट नहीं ले सके। मोहम्मद शमी ने तीन ओवर में 29 रन दिये जबकि मोहम्मद सिराज ने इतने ही ओवर में 37 रन दे डाले । अक्षर पटेल ने तीन ओवर में 25 रन दिये।
इससे पहले आस्ट्रेलिया के लिये सीन एबोट ने 23 रन देकर तीन और नाथन एलिस ने 13 रन देकर दो विकेट लिये । भारत का कोई बल्लेबाज आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना नहीं कर सका।विराट कोहली ने 35 गेंद में 31 रन बनाये जबकि अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल थे।
 
स्टार्क ने पहले स्पैल में छह ओवर में 31 रन देकर चार विकेट चटकाये । उन्होंने शुभमन गिल (0), रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0) और केएल राहुल (नौ) को आउट किया।
 
भारतीय टीम की लगातार दूसरे मैच में शुरूआत खराब रही और पहले पांच ओवर में स्टार्क ने कहर बरपा दिया। गिल को पहले ओवर में खाता खोले बिना आउट करने के बाद उन्होंने कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी को भी तोड़ा।रोहित का कैच पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ ने लपका। अगली गेंद पर सूर्य पगबाधा आउट हो गए जो पिछले मैच में भी पहली गेंद पर आउट हुए थे।
<

WHAT. A. PERFORMANCE 

Australia level the ODI series after a comfortable victory in Visakhapatnam! #INDvAUS |  Scorecard: https://t.co/5ISBBNMhiZ pic.twitter.com/WXwrt4FXzl

— ICC (@ICC) March 19, 2023 >
उन्होंने केएल राहुल (नौ) को नौवे ओवर में पगबाधा आउट किया। रिव्यू के बाद भी फैसला गेंदबाज के पक्ष में गया और नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 48 रन था।एबोट ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या (1) को स्मिथ के हाथों लपकवाया।कोहली और जडेजा ने छठे ओवर के लिये 22 रन की साझेदारी की लेकिन नाथन एलिस ने इस साझेदारी का तोड़कर कोहली का कीमती विकेट लिया । जडेजा उनका अगला शिकार बने और विकेट के पीछे कैच दे बैठे।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

IPL 2025 Mega Auction में बुमराह का जोड़ीदार पाकर बेहद खुश है अंबानी परिवार

एक खास जीत, अपने बेटे को बताने के लिए मेरे पास कई कहानियां हैं : भावुक हुए बुमराह

Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प

गांगुली की गुगली, ऑस्ट्रेलिया टीम को बताया सिर्फ 1 ही रास्ता बचा है (Video)

अगला लेख
More