गलत साबित हो चुके हैं फिर भी नहीं सुधर रहे वॉन, टीम इंडिया के लिए अब यह कहा

Webdunia
सोमवार, 14 दिसंबर 2020 (19:20 IST)
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पता नहीं क्यों टीम इंडिया का मनोबल गिराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। हाल में ही दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा है कि भारत आगामी बॉर्डर गावस्कर सीरीज 0-4 से हारने वाला है। 
 
वह भी तब जब भारत की टेस्ट टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज की गत विजेता है। गौरतलब है कि साल 2018-19 में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए गए साक्षात्कार में वॉन ने कहा कि अगर टीम इंडिया दिल रात्रि का पहला टेस्ट हार जाती है तो वह 0-4 से सीरीज हारेगी। दूसरे शब्दों में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर वापसी कर ही नहीं सकती। 
 
उन्होंने कहा कि साल 2018-19 में भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था क्योंकि भारतीय गेंदबाजो को न ही स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और मार्नस लाबुशेन का सामना नहीं करना पड़ा था। अब कागज पर ऑस्ट्रेलिया भारत से 20 है। यही नहीं वॉन ने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और विकेटकीपर टिम पेन अब एक कप्तान के तौर पर निखर रहे हैं। 
 
दौरे से पहले भी माइकल वॉन ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत कोई भी सीरीज जीतने में विफल रहेगा। वनडे सीरीज भारत ने 1-2 से गंवाई लेकिन टी-20 में भारत ने 2-1 से सीरीज जीती। वॉन जैसे ही गलत साबित हुए पूर्व टेस्ट बल्लेबाज वसीम जाफर ने ट्विटर पर उनकी कुछ इस तरह चुटकी ली थी।
<

#AusvInd https://t.co/TPjLgHAvO7 pic.twitter.com/xxAGUiyRuG

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) December 6, 2020 >
भारतीय फैंस तो चाहेंगे जैसे दौरा शुरु होने से पहले  वॉन की भविष्यवाणी गलत साबित हो गई थी वैसे ही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में भी टीम इंडिया उन्हें गलत साबित कर दे।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More