ऑस्ट्रेलिया से हारा पाक लेकिन मां बनने के बाद कप्तान मारूफ के 78* रनों ने जीता दिल

Webdunia
मंगलवार, 8 मार्च 2022 (14:47 IST)
माउंट मोनगानुई: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने बच्चे के जन्म के बाद कुछ समय बाद ही क्रिकेट में वापसी करते हुए मंगलवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के अपने दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली।

मारूफ ने अमांडा जेड वेलिंगटन की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर सिंगल लेकर 96 गेंदों में अपना 15वां वनडे अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपना 50वां रन बनाते ही उत्सव मनाना शुरू कर दिया। उन्होंने बच्चे को बाहों में लेने का इशारे करते हुए इस अर्धशतक को अपनी छह महीने की बेटी फातिमा को समर्पित किया। वह 78 रन बनाकर नाबाद रहीं और पाकिस्तान को 190 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।उल्लेखनीय है कि मां बनने के बाद मारूफ का यह पहला टूर्नामेंट है।

हालांकि सलामी बल्लेबाज एलिसा हीली की शानदार बल्लेबाजी और अपने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर छह बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप में मंगलवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया जहां अपने दोनों मैच जीत कर चार अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है, वहीं पाकिस्तान दो हार के साथ सबसे निचले आठवें स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट लिये ।पाकिस्तान के लिये कप्तान बिस्माह मारूफ (नाबाद 78) और हरफनमौला आलिया रियाज (53) को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं चल सकीं। दोनों ने 99 रन की साझेदारी की जिसकी मदद से पाकिस्तान ने छह विकेट पर 190 रन बनाये।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लानिंग ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।ऑस्ट्रेलिया के लिये स्टार विकेटकीपर हीली (72) ने अर्धशतक जमाया। ऑस्ट्रेलिया ने 15 . 3 ओवर बाकी रहते मैच जीत लिया।एलिसा हीली को मैच विजयी अर्धशतक के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।

पहले मैच में इंग्लैंड को हराने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गईहै जबकि पाकिस्तान दोनों मैच हारकर सबसे नीचे है।पहले मैच में उसे भारत ने हराया था।

जीत के लिये 191 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिये हीली और रशेल हैंस (34) ने 60 रन की साझेदारी की । पहले मैच में शतक जमाने वाली हैंस ने अपनी पारी में 34 गेंदों का सामना किया। उन्हें नशरा संधू ने आउट किया।

हीली और लानिंग (35) ने उपयोगी साझेदारी करके टीम को जीत की राह पर रखा ।स्पिनर ओमैमा सोहेल ने 22वें ओवर में लानिंग को आउट किया और 28वें ओवर की शुरूआत में हीली को पवेलियन भेजा। एलिसे पेरी (नाबाद 26) और बेथ मूनी(नाबाद 23) ने टीम को जीत तक पहुंचाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

युजवेंद्र चहल के लगातार दूसरे मैच में 5 विकेट से नॉर्थम्पटनशायर की शानदार जीत

राजस्थान रॉयल्स ने विक्रम राठौड़ को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया (Video)

IND vs BAN : रवि अश्विन ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी को लेकर कहा, मैंने ऋषभ पंत की तरह खेलना चाहा

विश्व विजेता से क्वार्टर्स में हारकर हुआ भारत की मालविका के चीनी ओपन अभियान का अंत

भारतीय जमीन पर 1 पारी में 5 टेस्ट विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज बना यह बांग्लादेशी पेसर

अगला लेख
More