टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज मनीष पांडे दबाव में

Webdunia
मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (23:53 IST)
बेंगलुरु। मनीष पांडे भारतीय वनडे टीम में अपनी जगह बरकरार रखने के लिए दबाव महसूस कर रहे हैं और उन्होंने आज यहां कहा कि लगातार अच्छे स्कोर बनाकर ही वह कड़ी प्रतिस्पर्धा में आगे निकल सकते हैं।
 
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को होने वाले चौथे वनडे की पूर्व कहा, ‘निश्चित तौर पर मध्यक्रम में काफी दबाव है। मैं कुछ और मैच खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहूंगा। मैं अंतिम एकादश में अपनी जगह बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं।’ 
 
इस महीने के शुरू में श्रीलंका में वापसी पर तीन मैचों में दो अर्धशतक जमाने वाले पांडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद इंदौर में तीसरे मैच में उन्होंने नाबाद 36 रन बनाए।
 
इस श्रृंखला में कर्नाटक के उनके साथी केएल राहुल को अभी तक मौका नहीं मिला है और पांडे को पता है कि उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। वह चेन्नई और कोलकाता में चौथे नंबर पर उतरे थे, जिसके बाद इंदौर में हार्दिक पांड्या को इस स्थान पर उतारा गया, जिसमें वह सफल रहे थे। पांडे इस मैच में छठे नंबर पर उतरे थे।
 
पांडे ने कहा, ‘जब आप तीसरे, चौथे या छठे नंबर पर खेलते हो तो यह पूरी तरह से भिन्न होता है। यह मानसिकता से जुड़ा है। यह आक्रामकता से जुड़ा है। मैं विकेट पर कुछ समय गुजारना चाहूंगा ताकि मैं क्रीज पर सहज महसूस कर सकूं।’ 
 
भारत पहले तीन वनडे जीतकर पहले ही श्रृंखला अपने नाम कर चुका है लेकिन पांडे ने कहा कि आस्ट्रेलिया को कड़ा प्रतिद्वंद्वी करार दिया। उन्होंने हरभजन सिंह के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किए गए मजाक पर प्रतिक्रिया की। इस ऑफ स्पिनर ने माइकल क्लार्क से संन्यास से वापस लौटने का आग्रह किया था और कहा कि वर्तमान बल्लेबाज कारगर नहीं हैं।
 
पांडे ने कहा कि यह उनके निजी विचार हैं। मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया दमदार टीम है जिसके पास अच्छे बल्लेबाज हैं। इस श्रृंखला में उन्होंने भले ही लगातार मैच गंवाए हैं लेकिन उसे हराना आसान नहीं है।’
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

तिलक के पहले शतक, अभिषेक के अर्धशतक ने भारत को 219 रनों तक पहुंचाया

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करना भारत का ‘न्यूनतम लक्ष्य’

इन 3 कप्तानों ने मेरे बेटे के 10 साल बिगाड़े, संजू के पिता का बड़ा आरोप (Video)

पाकिस्तान को भारत के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए, राशिद लतीफ का वीडियो हुआ वायरल

अगला लेख
More