Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

महेंद्र सिंह धोनी की ट्वंटी-20 टीम में वापसी

हमें फॉलो करें महेंद्र सिंह धोनी की ट्वंटी-20 टीम में वापसी
, सोमवार, 24 दिसंबर 2018 (18:01 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ट्वंटी-20 टीम में वापसी हो गई है और उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को घोषित ट्वंटी-20 टीम में शामिल कर लिया गया है। यही नहीं, वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया के अहम हिस्सा होंगे।
 
 
धोनी को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू ट्वंटी-20 सीरीज से बाहर रखा गया था, जिसके बाद उनके इस फार्मेट में भविष्य को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे लेकिन राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने धोनी को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में बरकरार रखा है और न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 सीरीज में वापिस बुलाया है। 
 
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति आस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और ट्वंटी 20 सीरीज़ के लिए टीमों की घोषणा की। मध्य क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडेय की दोनों टीमों से छुट्टी हो गयी है। केदार जाधव को भी ट्वंटी-20 टीम में शामिल किया गया है।
 
अपनी पीठ की चोट से उबर चुके ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को दोनों टीमों में शामिल किया गया है। पंड्या को सितम्बर में एशिया कप के दौरान यह चोट लगी थी। जाधव और पंड्या के लौटने से बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की छुट्टी हो गई है। तेज गेंदबाज उमेश यादव भी दोनों टीमों से बाहर हो गए हैं।
 
भारत को ट्वंटी-20 और एकदिवसीय विश्वकप में चैंपियन बनाने वाले धोनी ने अपना आखिरी ट्वंटी-20 मैच इस साल आठ जुलाई को ब्रिस्टल में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में धोनी वनडे में तो खेले लेकिन उन्हें ट्वंटी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया।
 
धोनी इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में खेली गई ट्वंटी-20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं थे। यह सीरीज 1-1 से बराबर छूटी थी। इन दो सीरीज में धोनी के बजाय रिषभ पंत और दिनेश कार्तिक को आजमाया गया था। इन सीरीज से बाहर रहने के बाद धोनी के भविष्य पर सवालिया निशान लग रहे थे लेकिन चयनकर्ताओं ने विदेशी जमीन पर एक बार फिर धोनी के विशाल अनुभव पर भरोसा किया है।
 
भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी को सिडनी, 15 जनवरी को एडिलेड और 18 जनवरी को मेलबोर्न में तीन वनडे खेलने हैं। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 23, 26, 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को पांच वनडे खेले जाने है। वनडे सीरीज के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ 6, 8 और 10 फरवरी को ट्वंटी-20 सीरीज खेलनी है।
 
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय टीमों में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक शामिल हैं जबकि ट्वंटी-20 टीम में कार्तिक के साथ साथ युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को भी रखा गया है। लेकिन दोनों ही टीमों में विकेटकीपर की जिम्मेदारी धोनी के कंधों पर रखी गई है। 
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रहे रिषभ पंत इस सीरीजके समाप्त होने के बाद स्वदेश लौटेंगे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू एकदिवसीय सीरीज में भारत ए की ओर से खेलेंगे।
 
दोनों टीमों की कप्तानी विराट कोहली संभालेंगे जबकि रोहित शर्मा उपकप्तान रहेंगे। खराब फार्म से गुजर रहे ओपनर लोकेश राहुल को दोनों टीमों में रखा गया है। फिटनेस विवादों में घिरे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वनडे टीम में रखा गया है। टीमें इस प्रकार है- 
 
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे टीम-  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी।
 
न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्वंटी-20 टीम- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश  कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत  बुमराह, खलील अहमद।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजिंक्य रहाणे बोले, मेलबर्न में अब बढ़िया क्रिकेट खेलना होगा...