क्या कप्तानी छोड़ने के लिए धोनी पर दबाव था?

सुधीर शर्मा
मैच में विपरीत परिस्थितियों में शांत रहने वाले टीम इंडिया के कप्तान और प्रशंसकों के 'माही' ने एक बार फिर अपने फैसले से सबको चौंका दिया है। महेन्द्र सिंह धोनी ने अचानक वन-डे और टी-20 की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। हालांकि धोनी टी-20 और वन-डे बतौर खिलाड़ी खेलते रहेंगे। टेस्ट कप्तानी जैसे वन-डे और टी-20 कप्तानी छोड़ने का यह फैसला सवाल खड़े कर रहा है। क्या टेस्ट के बाद वन-डे और टी-20 कप्तानी छोड़ने का धोनी पर दबाव था? इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरिज से पहले धोनी का यह फैसला चौंकाने वाला है।
104 वन-डे में भारत को जीत दिलाने वाले माही ने टीम इंडिया को शिखर पर पहुंचाया। धोनी की कप्तानी में भारत ने 28 वर्षों बाद एक दिवसीय वर्ल्ड कप जीता। 2007 में पहली बार हुए टी-20 वर्ल्ड कप को भी धोनी कप्तानी में भारत ने जीता था। 
 
टी-20 वर्ल्ड कप जीत के बाद धोनी के ये धुरंधर क्रिकेट की दुनिया में छा गए। मैच कितनी विपरीत परिस्थितियों में हो, धोनी हमेशा शांत नजर आते थे। याद कीजिए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के साथ हुए फाइनल मैच का वह आखिरी ओवर जब पाकिस्तान को जीत के लिए 13 रनों की आवश्यकता थी। बल्लेबाजी कर रहे पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज मिस्बाह उल हक।  धोनी ने नए गेंदबाज जोगिन्दर शर्मा को आखिरी ओवर में गेंद थमा दी। पहले तो उनका यह निर्णय क्रिकेटप्रेमियों को अजीब लगा, लेकिन जब शर्मा ने मिस्बाह को श्रीसंथ के हाथों कैच करवाकर भारत को पहला टी-20 चैंपियन बनाया तो सबकी जुबान पर एक ही नाम था महेन्द्रसिंह धोनी। ऐसे कई मौके आए जब धोनी ने मैच में अपने फैसलों से चौंकाया, लेकिन जीत टीम इंडिया और धोनी की ही हुई। 
 
विराट कोहली की टेस्ट सफलताओं के बाद कहीं धोनी को यह इशारा तो नहीं मिल गया था कि उनसे वन-डे और टी-20 कप्तानी भी छिनी जा सकती है। खैर, किन कारणों धोनी को यह कदम उठाना पड़ा इस पर धोनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। भारत के क्रिकेटप्रेमी कैप्टन कूल की स्वर्णिम सफलताओं को नहीं भूलेंगे।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

मैक्सवेल के धमाल के बाद पाक ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला T20I

ACT में 13 गोलों से भारत ने थाईलैंड को रौंदा (Video Highlights)

दिल्ली कैपिटल्स ने मुनाफ पटेल को IPL 2025 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

शमी की जोरदार वापसी से बंगाल ने बनाई मध्य प्रदेश पर बढ़त

द्रविड़ और फैब फोर के इस बल्लेबाज के कारण T20 में टिक पाए केएल राहुल

अगला लेख
More