दस हजारी और ‘400’ क्लब में शामिल हो सकते हैं महेन्द्रसिंह धोनी

Webdunia
बुधवार, 31 जनवरी 2018 (16:23 IST)
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्रसिंह धोनी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार से डरबन में शुरू होने वाली छ: एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के दौरान बल्लेबाजी में 10,000 रन और विकेटकीपिंग में 400 शिकार हासिल करने की विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। 

धोनी को बल्लेबाजी में वन-डे में 10,000 रन पूरे करने के लिए केवल 102 रन की दरकार है और पूरी संभावना है कि आगामी श्रृंखला के दौरान वे इस मुकाम पर पहुंचने वाले दुनिया के 12वें और भारत के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। धोनी ने अब तक 312 मैचों की 268 पारियों में 51.55 की औसत से 9898 रन बनाए हैं। भारत की तरफ से उनसे पहले सचिन तेंदुलकर (18426 रन), सौरव गांगुली (11363) और राहुल द्रविड़ (10889) ने दस हजार से अधिक रन बनाए हैं।

यह 36 वर्षीय बल्लेबाज भले ही सबसे कम पारियों में दस हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड नहीं बना पाएंगे लेकिन सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाजों की तालिका में चौथे नंबर पर काबिज हो सकते हैं। तेंदुलकर ने 259, गांगुली ने 263 और रिकी पोंटिंग ने 266 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। धोनी ने अब तक 268 पारियां खेली हैं और वे जैक कैलिस (272 पारियां) को पीछे छोड़ सकते हैं।

विकेटकीपिंग की बात करें तो धोनी को वन-डे में 400 शिकार पूरे करने के लिए केवल दो कैच या स्टंप की जरूरत है। उन्होंने अब तक 293 कैच और रिकॉर्ड 105 स्टंप सहित कुल 398 शिकार किए हैं।  श्रीलंका के कुमार संगकारा (472), आस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) और दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) ने ही उनसे अधिक शिकार किए हैं।

यही नहीं, धोनी को कैच का तिहरा शतक पूरा करने के लिए भी केवल सात कैच की दरकार है और यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे दुनिया के चौथे विकेटकीपर होंगे। उनसे पहले गिलक्रिस्ट, बाउचर और संगकारा इस मुकाम पर पहुंचे हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी इस श्रृंखला के दौरान 100 छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों के विशिष्ट क्लब में शामिल हो सकते हैं जिसके लिए उन्हें केवल दो छक्कों की दरकार है। कोहली ने अब तक 202 मैचों में 98 छक्के लगाए हैं। 

वन-डे में अब तक 32 बल्लेबाजों ने छक्के लगाने का सैकड़ा पूरा किया है। इनमें सात भारतीय धोनी (216), तेंदुलकर (192), गांगुली (190), रोहित शर्मा (163), युवराजसिंह (155), वीरेंद्र सहवाग (135) और सुरेश रैना (120) भी शामिल हैं। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

सभी देखें

नवीनतम

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर भारत पुरुष एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में

कप्तान ने बताया इस कमजोरी पर हो रहा है काम जिससे हर बार हाथ से फिसल जाता है विश्वकप

चीन ने पाकिस्तान को हराकर बनाई एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जगह

INDvsBAN सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों ने चेपॉक के मैदान पर बहाया पसीना (Video)

अगला लेख
More