धोनी ने की शानदार प्रदर्शन के लिए गेंदबाजों की तारीफ

Webdunia
रविवार, 16 अक्टूबर 2016 (23:03 IST)
धर्मशाला। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड पर छह विकेट की बड़ी जीत के बाद अपने गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के लिए जमकर तारीफ की और कहा कि पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने से उन्हें हैरानी हुई। 
धोनी ने मैच के बाद कहा, तेज गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हमें अनुमान नहीं था कि पिच तेज गेंदबाजों को मदद करेगी। उन्होंने कहा, हार्दिक पंड्या ने अच्छी लेंथ से गेंदबाजी करके परिस्थितियों का फायदा उठाया। उमेश यादव लगातार तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। वे अब काफी फिट गेंदबाज बन गए हैं। हार्दिक भ्रम में डालते हैं। आपको लगेगा कि वे 132 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी करेंगे लेकिन वे लगातार 135 किमी को पार करते हैं। अमित मिश्रा और अक्षर पटेल ने भी अच्छी गेंदबाजी की। 
 
धोनी ने कहा कि न्यूजीलैंड को शुरू में झटके मिलने से मैच उनके पक्ष में हो गया था। उन्होंने कहा, अगर हमने शुरू में विकेट नहीं लिए होते तो इस विकेट पर 280 से 300 रन बनते थे। इस श्रृंखला में टॉस भी अहम साबित हो सकता है। 
 
अपनी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, क्रीज पर समय बिताना महत्वपूर्ण है। मैं जल्दबाजी में नहीं हूं। जितनी अधिक गेंदें खेलूंगा उतना ही मेरे लिए अच्छा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उन्होंने शुरू में अधिक विकेट गंवाए लेकिन साथ ही स्वीकार किया कि भारतीयों ने अच्छी गेंदबाजी की।
 
उन्होंने कहा, भारत ने पहले दस ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी और हमने कुछ आसान विकेट गंवाए। बल्लेबाजी में बहुत निराशा हुई। हमने शुरू में ही बहुत अधिक विकेट गंवा दिए थे। भारत बहुत अच्छी टीम है और लक्ष्य का पीछा करने में उसका जवाब नहीं। यह आज उसने दिखाया। हम खेल के हर विभाग में उनसे कमतर रहे। हमें आगे बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। भारत को हराने के लिए  हमें अपनी सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलनी होगी। हार्दिक पंड्या को अपने पहले वनडे में ही 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। 
 
उन्होंने कहा, पदार्पण मैच में 'मैन ऑफ द मैच' हासिल करना विशेष है। मैं इस क्षण का ताउम्र लुत्फ उठाऊंगा। बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा, टीम में वापसी करके अच्छा लग रहा है। मैं थोड़ा बेचैन था लेकिन ऑस्ट्रेलिया और घरेलू सत्र में मैंने काफी गेंदबाजी की थी। मैं गेंद को बहुत तेज कराने पर ध्यान नहीं दे रहा हूं। मैं लय से गेंदबाजी करना चाहता हूं। इस विकेट पर मैं टेस्ट मैच जैसी लेंथ या गुड लेंथ पर गौर कर रहा था। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली से आगे निकले विकेटकीपर ऋषभ पंत

जर्मनी ने भारत को 2-0 से हराया, 8 पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक्स नहीं भुना पाया भारत

सोशल मीडिया पर केएल राहुल की आलोचना करने वालों पर भड़के कोच गौतम गंभीर

INDvsNZ पुणे टेस्ट में करना होगा पलटवार, न्यूजीलैंड इतिहास रचने को तैयार

INDvsNZ T20I चैंपियन के खिलाफ महिला टीम उतरेगी वनडे विश्वकप की तैयारी करने

अगला लेख
More