चैम्पियंस ट्रॉफी : भारत-श्रीलंका मैच के हाईलाइट्स
, गुरुवार, 8 जून 2017 (23:01 IST)
कुशल मेंडिस : मैन ऑफ द मैच (89 रन)
लंदन। श्रीलंका ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी मैच में आज सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने शिखर धवन के शतक (125) के अलावा रोहित शर्मा के 78 और महेंद्र सिंह धोनी के 63 रनों की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 321 रनों का पहाड़ खड़ा किया था लेकिन लंकाई बल्लेबाजों ने इस लक्ष्य को बेहद बौना बना डाला। कुशल मेंडिस ने 89, धनुष्का गुणतिलका ने 76, परेरा ने 47 रनों की पारी खेली। श्रीलंका ने 48.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 322 रन बना डाले। इस हार ने भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इस मैच के हाईलाइट्स...
श्रीलंका की भारत पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत...
* श्रीलंका ने 48.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 322 रन बनाए
* एंजलो मैथ्यूज 52 और गुणारत्ने 34 रनों पर नाबाद रहे
* श्रीलंका को 9 गेंदों में जीत के लिए केवल 1 रन चाहिए, 7 विकेट सुरक्षित
श्रीलंका जीत की दहलीज पर...13 गेंदों में 9 रन चाहिए जीत के लिए
श्रीलंका को लगा करारा सदमा.. परेरा की मांसपेशियों में खिंचाव, रिटायर हर्ट हुए
* 47 रन पर जब परेरा पहुंचे थे, तब उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और वे पैवेलियन लौटे
* श्रीलंका का स्कोर 43.2 ओवर में तीन विकेट खोकर 271 रन
* श्रीलंका को 40 गेंदों में जीत के लिए 51 रनों की दरकार है
श्रीलंका को 54 गेंदों में जीत के लिए 67 रनों की दरकार
* 41 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 3 विकेट खोकर 255 रन
* परेरा 43 और एंजलो मैथ्यूज 24 रन पर नाबाद
* श्रीलंका ने तीसरा विकेट मेंडिस का खोया, जो 89 पर रन आउट हो गए
श्रीलंका का दूसरा विकेट आउट..
* धनुष्का गुणतिलका 76 पर रन आउट..
* 31.3 ओवर में श्रीलंका 2 विकेट खोकर 192 रन
* कुशल मेंडिस 87 और कुशल परेरा 6 रन पर नाबाद
* मेंडिस-गुणतिलका के बीच दूसरे विकेट के लिए 23.1 ओवर में 159 रनों की भागीदारी
* श्रीलंका के खिलाफ भारतीय क्षेत्ररक्षकों का लचर प्रदर्शन
* ओवल के मैदान पर भारतीय क्षेत्ररक्षणकों ने पांच कैच टपकाए
* भारतीय खिलाड़ियों की यह लापरवाही मैच में उन्हें महंगी पड़ सकती है
* 25.3 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट खोकर 146 रन
* धनुष्का गुणतिलका 71 और कुसल मेंडिस 55 पर नाबाद
* 19.2 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 100 रन
* भारतीय गेंदबाज श्रीलंका के विकेट झटकने के लिए तरसे
* धनुष्का गुणतिलका 54 और कुशल मेंडिस 31 पर नाबाद
* श्रीलंका को पहला झटका...
* निरोशान डाक्वाल को भुवनेश्वर कुमार ने अपना शिकार बनाया
* 7 रन बनाने वाले निरोशान को भुवनेश्वर की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने लपका
* 4.4 ओवर में श्रीलंका का स्कोर 1 विकेट खोकर केवल 11 रन
* 50 ओवरों में 6 विकेट खोकर बनाए 321 रन
*लसिथ मलिंगा को मिले 2 विकेट
* केदार जाधव ने बनाए 25 रन
* भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए दिया 322 रनों का लक्ष्य
* भारत का स्कोर 49.2 ओवरों में 6 विकेट खोकर 307 रन
* परेरा की गेंद पर चांदीमल ने लपका धोनी का कैच
* भारत का छठा विकेट गिरा
* धोनी 63 रन बनाकर आउट
* महेन्द्र सिंह धोनी 63 और केदार जाधव 10 रन बनाकर क्रीज पर
* 49 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 305 रन
* भारत के 300 रन पूरे
* धोनी का अर्द्धशतक। 46 गेंदों पर बनाए 50 रन
* 47 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 5 विकेट खोकर 289 रन
* भारत का स्कोर 45.4 ओवर में 5 विकेट खोकर 278 रन
* धोनी 46 रन बनाकर क्रीज पर
* भारत का पांचवां विकेट गिरा
* हार्दिक पंड्या आउट 9 रन बनाकर आउट
* धवन ने पारी अपनी पारी में लगाए 15 चौके और 1 छक्का
* शिखर धवन ने 128 गेंदों पर बनाए 125 रन
* लसिथ मलिंगा ने धवन को मैंडिस के हाथों कैच आउट करवाया
* भारत का चौथा विकेट गिरा
* शिखर धवन 125 रन बनाकर आउट
* शिखर धवन 123 और धोनी 33 रन के साथ क्रीज पर
* 43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 251 रन
* 40 ओवरों के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 218 रन
* शतकीय पारी में धवन ने लगाए 13 चौके
* धवन 112 गेंदों पर बनाए 101 रन
* शिखर धवन का शतक
* शिखर धवन 90 रन और धोनी 13 रनों पर क्रीज पर
* भारत का स्कोर 37 ओवर में 3 विकेट खोकर 197 रन
* भारत का स्कोर 3 विकेट खोकर 179 रन
* असेल गुणरत्ने ने लिया युवराज का विकेट
* युवराज सिंह 7 रन बनाकर आउट
* भारत का तीसरा विकेट गिरा
* कोहली को डाक्वाल ने प्रदीप की गेंद पर आउट किया
* कोहली बिना खाता खोले पैवेलियन लौटे
* भारत का दूसरा विकेट गिरा
* भारत का स्कोर 24.5 ओवर में 1 विकेट पर 138 रन
* रोहित शर्मा को 78 रनों के निजी स्कोर पर मलिंगा ने परेरा के हाथों कैच करवाया
* भारत का पहला विकेट गिरा। रोहित शर्मा आउट
* शिखर धवन का अर्द्धशतक, 69 गेंदों पर बनाए 50 रन
*रोहित शर्मा का अर्द्धशतक, 20 ओवर में भारत बिना कोई विकेट खोए 107 रन
* 18 ओवर में टीम का स्कोर बगैर विकेट खोए 89 रन
* रोहित शर्मा और धवन ने भारत को दी मजबूत शुरुआत
* रोहित शर्मा और शिखर धवन में अर्धशतकीय साझेदारी, भारत का स्कोर 12 ओवर में 59 रन
* भारत ने 6 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 27 रन बना लिए
* रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत के लिए की पारी की शुरुआत। एक ओवर बाद टीम का स्कोर 4 रन
* भारत के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे रोहित शर्मा और शिखर धवन।
* टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं
* एंजेलो मैथ्यूज, धनुष्का और थिसारा परेरा की श्रीलंकाई टीम में वापसी
* श्रीलंका ने इस मैच के लिए अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं
अगला लेख