कुलदीप, शाहबाज ने झटके विकेट, ऑस्ट्रेलिया 'ए' के 290/6

Webdunia
शनिवार, 8 सितम्बर 2018 (18:26 IST)
बेंगलुरु। 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप यादव और स्पिनर शाहबाज नदीम के 2-2 विकेट की बदौलत भारत 'ए' टीम ने शनिवार से यहां शुरू हुए दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया 'ए' की पहली पारी में 290 रनों पर 6 विकेट झटक लिए।
 
 
मिशेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया 'ए' टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 90 ओवर में 290 रन पर 6 विकेट बना लिए। ऑस्ट्रेलिया की पारी में कुरतिस पैटर्सन ने 48 रन, ट्रेविस हैड ने 68 रन और कप्तान मार्श ने नाबाद 86 और माइकल नासेर ने नाबाद 44 रन की अहम पारियां खेलीं।
 
ओपनर मैट रेनशॉ को रजनीश गुरबानी ने 0 पर आउट कर भारत 'ए' को पहला विकेट दिलाया लेकिन इसके बाद दूसरे विकेट के लिए पैटर्सन और हैड ने 92 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभाला। हालांकि नदीम ने पैटर्सन को बोल्ड कर इस साझेदारी पर ब्रेक लगा दिया। पैटर्सन ने 71 गेंदों की पारी में 8 चौके लगाए।
 
विकेटकीपर पीटर हैंड्सकोंब को भी नदीम ने मात्र 8 के स्कोर पर आउट किया और ऑस्ट्रेलिया ने 125 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया। इसके 11 रन बाद ही हैड को 'चाइनामैन' गेंदबाज कुलदीप ने स्टम्प्स कराकर चौथा विकेट भी निकाल दिया। हैड ने 128 गेंदों की पारी में 10 चौके लगाकर अर्द्धशतक बनाया।
 
कप्तान मार्श ने हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को संभाला और 151 गेंदों की पारी में 13 चौके लगाकर 86 रन की पारी खेली और क्रीज से नाबाद लौटे। मार्नस लाबुसचांगे को कुलदीप ने चाहर के हाथों कैच कराकर मैच में अपना दूसरा और ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट निकाला जबकि एश्टन एगर (22) को गौतम ने दिन के आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट किया।
 
मार्श (नाबाद 86) और माइकल नासेर (नाबाद 44) रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं और ऑस्ट्रेलियाई टीम के अभी 4 विकेट शेष हैं। भारत 'ए' के लिए कुलदीप और नदीम ने 68 और क्रमश: 64 रन देकर 2-2 विकेट लिए। गौतम और गुरबानी को 1-1 विकेट हाथ लगा। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More