आखिरकार कुलदीप को मिला वनडे टीम में मौका, इंडीज के खिलाफ सीरीज में दिखेंगे नए चेहरे

Webdunia
गुरुवार, 27 जनवरी 2022 (10:21 IST)
नई दिल्ली:युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई , तेज गेंदबाज हर्षल पटेल और आलराउंडर दीपक हुड्डा को बुधवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम में चुना गया जबकि कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने घुटने के आपरेशन के बाद वनडे टीम में वापसी की।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयनसमिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 श्रृंखला के लिये 18 सदस्यीय टीम चुनी है। तीन मैचों की वनडे श्रृंखला छह अक्टूबर से अहमदाबाद जबकि टी20 श्रृंखला 16 फरवरी से कोलकाता में खेली जाएगी।

चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर नहीं जा पाने वाले रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे। पूर्व कप्तान विराट कोहली को दोनों टीम में रखा गया है।

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को विश्राम दिया गया है जबकि रविंद्र जडेजा अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं और इसलिए उन्हें नहीं चुना गया है।

आलराउंडर वेंकेटश अय्यर को दक्षिण अफ्रीका में लचर प्रदर्शन के कारण वनडे टीम में नहीं चुना गया है। उनकी जगह आलराउंडर दीपक हुड्डा को टीम में रखा गया है। वेंकटेश को हालांकि टी20 टीम में रखा गया है।

वाशिंगटन सुंदर ने भी चोट से उबरने के बाद दोनों टीम में वापसी की है जबकि अक्षर पटेल टी20 श्रृंखला के लिये उपलब्ध रहेंगे।

बिश्नोई, हर्षल पटेल और हुड्डा इंडियन प्रीमियर लीग की खोज हैं। उन्होंने अपनी टीम की तरफ से बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। बिश्नोई अगले आईपीएल में नयी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजाइंट्स की तरफ से खेलेंगे। बिश्नोई को दोनों टीम में चुना गया है।भुवनेश्वर कुमार को टी20 टीम में बरकरार रखा गया है लेकिन उन्हें वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है।

कोहली और रवि शास्त्री के युग में कुलदीप को विशेष प्राथमिकता नहीं दी गयी थी लेकिन अब वे टीम में तुरुप का इक्का बन सकते हैं। कुलदीप का पिछले साल घुटने का आपरेशन करवाया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले तीन वनडे मैच छह, नौ और 11 फरवरी को जबकि टी20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे। कोविड प्रोटोकॉल के कारण यह श्रृंखला केवल दो शहरों में खेली जाएगी।

टीम इस प्रकार हैं :

वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान

टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पृथ्वी शॉ से लेकर शार्दूल ठाकुर, इन क्रिकेटर्स को नहीं मिला नीलामी में खरीदार

IPL 2025 Mega Auction में बुमराह का जोड़ीदार पाकर बेहद खुश है अंबानी परिवार

एक खास जीत, अपने बेटे को बताने के लिए मेरे पास कई कहानियां हैं : भावुक हुए बुमराह

Adelaide Test : रोहित शर्मा के आने के बाद केएल राहुल को टीम में मिलेगी जगह? Playing XI देखना होगा दिलचस्प

गांगुली की गुगली, ऑस्ट्रेलिया टीम को बताया सिर्फ 1 ही रास्ता बचा है (Video)

अगला लेख
More