क्रुणाल पांड्या ने जड़े वनडे डेब्यू के सबसे तेज 50 रन, पापा को याद कर बिलख कर रोए

Webdunia
मंगलवार, 23 मार्च 2021 (18:24 IST)
टी-20 में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव तो वनडे में क्रुणाल पांड्या, यंगिस्तान टीम इंडिया की नई धरोहर बन गया है, पहले मैच से ही खिलाड़ी टीम इंडिया को मुश्किल से ऐसे निकाल लेते हैं जैसे वर्षों का अनुभव हो।
 
आज क्रुणाल पांड्या ने अपना वनडे डेब्यू किया और अपने भाई हार्दिक पांड्या से कैप पाई। इस दौरान वह भावुक हो गए और पांड्या ने उन्हें गले से लगाया। बहरहाल मैच शुरु हुआ और 169 रनों तक भारत की अच्छी स्थिती थी लेकिन अचानक से विकटों का पतन हुआ।
<

ODI debut for @krunalpandya24 
International debut for @prasidh43 #TeamIndia @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/Hm9abtwW0g

— BCCI (@BCCI) March 23, 2021 >
यहां तक की हार्दिक पांड्या भी सस्ते में निपट गए। ऐसे में क्रीज पर आए अपना पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या और सामने थे केएल राहुल। कुछ गेंदो बाद ऐसा लगा ही नहीं कि क्रुणाल पांड्या अपना पहला मैच खेल रहे हैं क्योंकि वह राहुल से ज्यादा तेजी से रन बना रहे थे। 
 
दोनों ने ही इंग्लैंड के गेंदबाजों पर जमकर जवाबी हमला बोला और क्रुणाल ने मैदान के आगे ही नहीं थर्ड मैन पर भी छक्का जड़ा। छब्बीसवीं गेंद पर जैसे ही उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया वह भावुक हो गए और उन्होंने बल्ला आसमान को दिखाया जैसे इस पचास रन का श्रेय वह अपने पिताजी को देना चाहते हों।
<

Century stand 
Half centuries for @klrahul11 & @krunalpandya24 
300+ on the board 

Brilliant batting display from #TeamIndia as they post 317/5 in 50 overs. @Paytm #INDvENG pic.twitter.com/9iU3lmZQBz

— BCCI (@BCCI) March 23, 2021 >
डग आउट मैं बैठए उनके भाई हार्दिक पांड्या भी भावुक हो उठे और उनकी आंखे नम हो गई। क्रुणाल पांड्या ने 26 गेंदो में 50 रन जड़कर वनडे क्रिकेट इतिहास में डेब्यू मैच का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है। 
 
इससे पहले साल 1990 में जे मोरिस ने अपने पहले वनडे में 37 गेंदो में अर्धशतक जमाया था। क्रुणाल ने 31 गेंदों पर नाबाद 58 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए और अंत तक आउट नहीं हुए। ड्रेसिंग रूम से जाने से पहले भी उनका इंटर्व्यू लेने की कोशिश की गई लेकिन उनके आँसू निकल गए तो इंटर्व्यू स्थगित हो गया। क्रुणाल पांड्या ने नम आंखों के साथ कहा, ‘‘ यह मेरे पिता के लिए है।’’इसके बाद हार्दिक ने उन्हें गले लगा लिया।
<

This is all heart 

A teary moment for ODI debutant @krunalpandya24 post his brilliant quick-fire half-century@hardikpandya7 #TeamIndia #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/w3x8pj18CD

— BCCI (@BCCI) March 23, 2021 >
हालांकि पांड्या के लिए यह मैच खत्म नहीं हुआ है वह चाहेंगे कि गेंद से भी वह कुछ कमाल दिखा कर इस मैच को यादगार बना लें। गौरलतब है कि क्रुणाल और हार्दिक के पिताजी हिमांशु का देहांत जनवरी 2021 में  दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।

कृणाल के लिए पिछले तीन महीने काफी उतार-चढाव भरे रहे है।इस साल जनवरी में सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी से पहले टीम शिविर उनके साथी खिलाड़ी दीपक हुड्डा ने उन पर बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया और फिर टीम शिविर छोड़ दिया।
 
इस मामले में हालांकि बड़ौदा टीम प्रबंधन ने कृणाल का साथ दिया।इस विवाद के कुछ सप्ताह के बाद उनके पिता हिमांशु का निधन हो गया जिसके बाद उन्हें टीम का बायो-बबल छोड़ना पड़ा।(वेबदुनिया डेस्क)
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

More