Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

स्टीवन स्मिथ ने बल्लेबाजों को लताड़ा

हमें फॉलो करें स्टीवन स्मिथ ने बल्लेबाजों को लताड़ा
कोलकाता , शुक्रवार, 22 सितम्बर 2017 (22:42 IST)
कोलकाता। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने भारतीय टीम के खिलाफ मिली लगातार दूसरी हार के बाद कहा है कि टीम के बल्लेबाज़ों ने दबाव में आकर काफी घबराते हुए प्रदर्शन किया जो इस शिकस्त की वजह बना।
       
ऑस्ट्रेलिया को गुरुवार को ईडन गार्डन में हुए  दूसरे वनडे में भारत के हाथों 50 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी थी जिसके बाद मेहमान टीम सीरीज़ में 0-2 से पिछड़ गई है। मैच में दोनों ओपनर डेविड वार्नर और हिल्टन कार्टराइट दोनों एक एक रन पर आउट हुए और लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव ने इस खराब बल्लेबाजी का फायदा उठाते हुए हैट्रिक ले ली।  
       
विश्व चैंपियन टीम पांच मैचों की सीरीज़ में अब पिछड़ गई है जो उसकी विदेशी पिच पर लगातार 10वीं शिकस्त भी है। दोहरे आंकड़े तक पहुंचे कप्तान स्मिथ ने 59 रन और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 62 रन की पारी खेली और टीम को 200 के स्कोर तक ले गए। कप्तान ने मैच के बाद कहा 'बल्लेबाज़ों ने काफी गलतियां कीं। मुझे लगता है कि यह कुछ ज्यादा ही हो रहा है और सच कहूं तो यह सभी प्रारूपों में हो रहा है।'
       
स्मिथ ने कहा 'हमने बहुत जल्दी विकेट गंवाए और हमें इसे रोकना होगा। हमारे खिलाड़ियों ने काफी ट्रेनिंग की है और अब समय है जब उन्हें मैदान पर अपनी प्रतिभाओं को लागू करना चाहिए। जब आप दबाव में हों लेकिन घबराकर प्रदर्शन न करें। मुझे लगता है कि हमने पहले वनडे में भी कुछ ऐसा ही किया और इस मैच में भी मूर्खतापूर्ण गलतियां कर दीं।'
 
ऑस्ट्रेलिया के आखिरी पांच बल्लेबाज़ों ने मात्र 10 रन ही बनाए जबकि शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ तो कुलदीप और युजवेंद्र चहल की स्पिन गेंदों को समझ ही नहीं सके। कप्तान ने कहा 'यहां बैठकर यह कह देना कि इसे रोकना होगा बहुत आसान है लेकिन जब हम मैदान पर होते हैं तो हमें अपनी शैली को बदलना होगा क्योंकि हम जानते हैं कि इससे काम नही हो रहा है।' 
       
अपने 100वें वनडे में भी टीम को जीत नहीं दिला सके स्मिथ ने कहा 'गेंद को करीब से देखना या गेंद को करीब से देखते हुए खेल को ही भूल जाना अलग बाते हैं। किसी एक खिलाड़ी पर उंगली उठाना आसान नहीं है लेकिन चाहे यह जो भी हो इसे बदलना होगा। हमें दबाव में रहते हुए सही निर्णय करने होंगे और ठीक तरह से अपना खेल खेलना होगा।'
        
मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 65 गेंदों पर नाबाद 62 रन की बड़ी पारी खेली। कप्तान ने स्टोइनिस की अर्धशतकीय पारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने इस प्रदर्शन से दिखा दिया कि दबाव में खिलाड़ियों को भारतीय गेंदबाजों और इन परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन करना चाहिए।
        
उन्होंने कहा 'मार्कस ने बिल्कुल भी हड़बड़ाहट नहीं दिखाई और पिच पर बहुत ही संयम बरतते हुए  क्रिकेट शॉट्स खेले। वह बहुत अच्छे और सकारात्मक होकर खेलते रहे। हमें इसी तरह का खिलाड़ी अपने शीर्ष चार बल्लेबाजों में चाहिए जो रन बना सके।' 
 
भारत और ऑस्ट्रेलिया  रविवार को अपना तीसरा वनडे खेलने उतरेंगे जहां मेहमान टीम के लिए सीरीज़ बचाने के लिहाज़ से करो या मरो का मैच हेागा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एमएस एमएस धोनी ने दिखाई दरियादिली, विराट ने भी दिल नहीं तोड़ा...