Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान की दिलचस्प जंग जीते कोहली, केन तीसरे स्थान पर

हमें फॉलो करें टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान की दिलचस्प जंग जीते कोहली, केन तीसरे स्थान पर
, मंगलवार, 15 दिसंबर 2020 (19:42 IST)
दुबई: भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गये जबकि चेतेश्वर पुजारा सातवें और अजिंक्य रहाणे दसवें स्थान पर हैं।कोहली 886 रेटिंग अंकों के साथ भारतीय बल्लेबाजों में शीर्ष पर हैं लेकिन वह आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (911 अंक) से पीछे हैं।
 
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं। गौरतलब है कि केन विलियमसन ने वेस्टइंडीज से खेले गए पहले टेस्ट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी 251  खेली थी। जिसके बाद वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए थे। लेकिन दूसरे टेस्ट में पितृत्व अवकाश लेने के कारण वह वापस तीसरे स्थान पर पहुंच गए और कोहली फिलहाल दूसरे स्थान पर काबिज हैं।
 
उनके बाद आस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन, पाकिस्तान के बाबर आजम और चोटिल डेविड वार्नर का नंबर आता है।पुजारा 766 अंक के साथ इस सूची में सातवें स्थान पर हैं। उनके बाद बेन स्टोक्स (760), जो रूट (738) और भारतीय टेस्ट उप कप्तान रहाणे (726) शीर्ष दस में शामिल बल्लेबाज हैं।
 
भारतीय तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह (779 अंक) और अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (756) गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश: आठवें और दसवें स्थान पर है। इस सूची में आस्ट्रेलिया के पैट कमिन्स (904) शीर्ष पर हैं। उनके बाद इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड और न्यूजीलैंड के नील वैगनर का नंबर आता है।
 
भारत के दो खिलाड़ी रविंद्र जडेजा और अश्विन आलराउंडरों की सूची में शीर्ष दस में शामिल हैं। स्टोक्स इस सूची में शीर्ष पर हैं। जडेजा 397 रेटिंग अंकों के साथ वेस्टइंडीज के जैसन होल्डर के बाद तीसरे स्थान पर है जबकि अश्विन के 281 अंक हैं और वह छठे स्थान पर हैं।
 
टीमों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत अभी तीसरे स्थान पर है क्योंकि न्यूजीलैंड हाल में वेस्टइंडीज पर 2-0 की जीत से दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।भारत के 114 अंक हैं और वह न्यूजीलैंड और तालिका में शीर्ष पर काबिज आस्ट्रेलिया से दो अंक पीछे है। आस्ट्रेलिया दशमलव में गणना करने के बाद न्यूजीलैंड से आगे है।
 
इंग्लैंड चौथे स्थान पर है। उसके बाद श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बाब्वे का नंबर आता है।भारत के पास हालांकि आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडीलेड में गुरुवार से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के जरिये आगे बढ़ने का मौका रहेगा।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इन तीन नए नवेले कंगारूओं को हीरो न बना देना टीम इंडिया !