खेलते कम, बोलते ज्यादा हैं, इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने लगाई बाबर आजम को लताड़

WD Sports Desk
सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (13:27 IST)
Younis Khan on Babar Azam : पाकिस्तान की टीम काफी वक्त से बुरे समय से गुजर रही है और उनके वाइट बॉल कप्तान बाबर आजम को भी काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वे काफी वक्त से न कप्तान के तौर पर और न ही खिलाड़ी के तौर पर अच्छा प्रदर्शन दे पा रहे हैं। उनकी कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान की टीम लीग स्टेज से बाहर हो गई थी, टी20 वर्ल्ड कप में भी पहली बार खेल रही अमेरिका से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश के खिलाफ भी सीरीज हार के दौरान उनका कोई योगदान नहीं रहा। इसी बीच पाकिस्तान को 2009 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीताने वाले कप्तान ने बाबर आजम को लताड़ लगाई है।  
 
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर यूनिस खान चाहते हैं कि बाबर आजम विराट कोहली से सीखें और अपनी कप्तानी बरकरार रखने के बजाय टीम के प्रदर्शन और फिटनेस पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रन बनाने हैं तो उन्हें विवादों से दूर रहना चाहिए। 


 
पाकिस्तान में एक इवेंट के दौरान यूनिस खान ने कहा "बाबर से बहुत उम्मीदें हैं। खिलाड़ियों को सोशल मीडिया का उपयोग समझदारी से करना चाहिए, लेकिन उनके असली जवाब बल्ले और गेंद के साथ उनके प्रदर्शन के माध्यम से आने चाहिए। उन्हें (बाबर) को अपनी फिटनेस और काम की नैतिकता पर ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि इस तरह के अवसर नहीं मिलते हैं।"
 
यूनिस ने कहा, “बाबर को कप्तानी इसलिए दी गई क्योंकि वो बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे। एक बेहतर क्रिकेटर बनने के लिए उन्हें विवादास्पद चीजों से दूर रहना चाहिए और उनका ध्यान खेल पर होना चाहिए। टीम की कप्तानी से भी बड़ी चीजें हैं और बाबर को ये तय करना होगा कि उनके लिए क्या महत्वपूर्ण है। मैंने अपने करियर में 10,000 रन बनाए हैं और मुझे लगता है कि बाबर आजम 15,000 रन बना सकते हैं।” 



<

Younis Khan said "Babar Azam can score 15,000 runs but he has to know there are bigger things to achieve than captaincy. Look at Virat Kohli! He left captaincy and he's breaking records. Players should not be selfish and should think about the country" 

Do you agree? pic.twitter.com/sZEbNOKbqz

— Farid Khan (@_FaridKhan) September 15, 2024 >
यूनिस खान ने आगे बोलते हुए कहा, “उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने की जरूरत है, जैसे विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया था। अगर बाबर और अन्य शीर्ष खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो परिणाम सभी के लिए स्पष्ट होंगे।"
 
इसके साथ ही यूनिस ने एक अच्छा कप्तान नियुक्त करने में विफल रहने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की भी आलोचना की।

उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि पीसीबी को कुछ भी पता नहीं है। यहां तक ​​कि किराने वाले और फल बेचने वाले भी जानते हैं कि कप्तान कौन होना चाहिए। मेरे जैसे खिलाड़ियों को पाकिस्तान क्रिकेट से दूर नहीं रखा जाना चाहिए। अगर इससे घरेलू क्रिकेट को बेहतर बनाने में मदद मिलती है तो मैं खिलाड़ियों को मुफ्त में प्रशिक्षण देने के लिए तैयार हूं।”
यूनिस ने भविष्य का सुझाव देते हुए कहा बाबर के लिए मेरा एकमात्र सुझाव यह है कि उसे अपने क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए। उसे अपना प्रदर्शन बेहतर करना चाहिए। बाबर आजम को कप्तान इसलिए बनाया गया क्योंकि वह उस समय बेहतरीन खिलाड़ी था। मैं उस समय वहां मौजूद था जब यह निर्णय लिया गया कि टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को कप्तान बनाया जाना चाहिए।
 
साथ ही यूनिस खान ने कहा कि बाबर को विराट कोहली से कुछ सीखना चाहिए, सीखना चाहिए कि किस तरह से उन्होंने खुदसे कप्तानी छोड़ी और अपनी बल्लेबाजी पर पूरी ध्यान फोकस किया और आज वे दुनियाभर में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।  


<

Former Pakistan cricketer Younis Khan wants Babar Azam to learn from Virat Kohli and focus on team's performance instead of retaining his captaincy.#ViratKohli #BabarAzam #YounisKhan #CricketTwitter pic.twitter.com/Wqxhv3CuvW

— InsideSport (@InsideSportIND) September 16, 2024 >
 
उन्होंने कहा " उसने (बाबर ने) इतनी कम उम्र में बहुत कुछ हासिल किया है, लेकिन उसे यह जानने की जरूरत है कि वह भविष्य में क्या हासिल करना चाहता है। कप्तानी छोटी चीज है, प्रदर्शन मायने रखता है। विराट कोहली को देखें। उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया अपनी शर्तों पर, और अब वह दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ रहा है, इससे पता चलता है कि देश के लिए खेलना प्राथमिकता होनी चाहिए, अगर कोई ऊर्जा बची है, तो अपने लिए खेलें।''
 
टीम के एक इकाई के रूप में प्रदर्शन को लेकर उन्होंने आगे कहा "“अगर बाबर और अन्य शीर्ष खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो परिणाम सभी के लिए स्पष्ट होंगे। हमारे खिलाड़ी खेलते कम, बोलते ज्यादा हैं।"
 
पाकिस्तान के लिए चिंता का सबसे बड़ा कारण बाबर का टेस्ट फॉर्म है जहां वह अपनी पिछली 16 पारियों में 39 के हाईएस्ट स्कोर के साथ अर्धशतक नहीं बना सके हैं। पाकिस्तान 7 अक्टूबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा, इस दौरान एक बार और सभी की नजर बाबर आजम के फॉर्म पर होगी। 
बाबर आजम की आखिरी टेस्ट 10 पारियां 
11 vs BAN 
31 vs BAN 
22 vs BAN 
0 vs BAN 
23 vs AUS 
26 vs AUS 
41 vs AUS 
1 vs AUS 
14  vs AUS 
21 vs AUS 
 
 
जनवरी 2022 से अब तक पाक टीम का टेस्‍ट में प्रदर्शन
पाकिस्‍तान Vs ऑस्‍ट्रेलिया: रावलपिंडी : ड्रॉ (2022)
पाकिस्‍तान Vs ऑस्‍ट्रेलिया: कराची : ड्रॉ (2022)
पाकिस्‍तान Vs ऑस्‍ट्रेलिया: लाहौर : हारा (2022)
पाकिस्‍तान Vs श्रीलंका: गॉल : जीता (2022)
पाकिस्‍तान Vs श्रीलंका: गॉल : हारा (2022)
पाकिस्‍तान Vs इंग्‍लैंड: रावलपिंडी : हारा (2022)
पाकिस्‍तान Vs इंग्‍लैंड: मुल्‍तान: हारा (2022)
पाकिस्‍तान Vs इंग्‍लैंड: कराची : हारा (2022)
पाकिस्‍तान Vs न्‍यूजीलैंड: कराची: ड्रॉ (2022)
पाकिस्‍तान Vs न्‍यूजीलैंड: कराची: ड्रॉ (2023)
पाकिस्‍तान Vs श्रीलंका: गॉल: जीता (2023)
पाकिस्‍तान Vs श्रीलंका: कोलंबो: जीता (2023)
पाकिस्‍तान Vs ऑस्‍ट्रेलिया: पर्थ: हारा (2023)
पाकिस्‍तान Vs ऑस्‍ट्रेलिया: मेलबर्न: हारा (2023)
पाकिस्‍तान Vs ऑस्‍ट्रेलिया: सिडनी: हारा (2024)
पाकिस्‍तान Vs बांग्‍लादेश :रावलपिंडी: हारा (2024)
पाकिस्‍तान Vs बांग्‍लादेश :रावलपिंडी: हारा (2024)
Show comments

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

हनीमून पीरियड खत्म हो गया है, गावस्कर ने गंभीर को लताड़ा, पूछा कौन है बैटिंग कोच

More