Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

खालिद ने स्पॉट फिक्सिंग सुनवाई का किया बहिष्कार

हमें फॉलो करें खालिद ने स्पॉट फिक्सिंग सुनवाई का किया बहिष्कार
, रविवार, 21 मई 2017 (18:02 IST)
लाहौर। पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में हुए स्पॉट फिस्किंग मामले में निलंबित चल रहे पाकिस्तानी ओपनर खालिद लतीफ ने स्पॉट फिक्सिंग की सुनवाई का बहिष्कार कर दिया। खालिद का आरोप है कि मामले की जांच कर रही ट्रिब्यूनल ने उन्हें अपने रिकॉडेड इंटरव्यू की कॉपी देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्होंने नाराजगी दिखाते हुए सुनवाई का बहिष्कार कर दिया। खालिद लतीफ उन पांच खिलाड़ियों में शामिल थे पीएसएल दूसरे सत्र में भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोपों की जांच की गई थी।
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने लतीफ को टूर्नामेंट के शुरुआत में ही बिना कोई मैच खेले निलंबित कर दिया था। इस मामले की सुनवाई तीन सदस्यीय ट्रिब्यूनल द्वारा की जा रही है। लतीफ के वकील बदर आलम ने कहा कि बहिष्कार के लिए हमें मजबूर किया गया। 
 
उनके मुताबिक फरवरी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के भ्रष्टाचार विरोधी ट्रिब्यूनल ने लतीफ का एक इंटरव्यू रिकॉर्ड किया था जिसकी कॉपी उसी के पास है।  आलम ने कहा कि हमने ट्रिब्यूनल से लतीफ के इंटरव्यू की एक कॉपी मांगी जिसे उसने देने से इंकार कर दिया। यह हमारा अधिकार है और अब हमें विरोधस्वरूप सुनवाई का बहिष्कार करना पड़ा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल फाइनल के लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त