Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

जेनिंग्स और डासन इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल

हमें फॉलो करें जेनिंग्स और डासन इंग्लैंड टेस्ट टीम में शामिल
, बुधवार, 30 नवंबर 2016 (18:10 IST)
नई दिल्ली। डरहम के सलामी बल्लेबाज कीटोन जेनिंग्स और हैंपशायर के लियाम डासन को भारत के खिलाफ बाकी दो बचे टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है।
यूएई के दुबई में कल इंग्लैंड लायंस (ए टीम) की ओर से पदार्पण की तैयारी कर रहे जेनिंग्स लंकाशायर के हसीब हमीद की जगह लेंगे, जिन्हें मोहाली में तीसरे टेस्ट में शिकस्त के दौरान अंगुली में फ्रैक्चर के कारण स्वदेश लौटना होगा।
 
हैंपशायर के ऑलराउंडर डासन को भी लायंस टीम के लिए चुना गया था लेकिन बाद में उन्हें बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलने की स्वीकृति मिल गई। वह सरे के जफर अंसारी की जगह लेंगे जो विशाखापत्तनम में दूसरे टेस्ट के दौरान लगी पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। अंसारी टीम के साथ रहेंगे और भारत में ही मेडिकल सहायता लेते रहेंगे। वह आठ दिसंबर को इंग्लैंड लौटेंगे।
 
जेनिंग्स ने 2012 में डरहम के लिए पदार्पण किया था और वह 2016 स्पेकसेवर्स काउंटी चैम्पियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 64 रन प्रति पारी की औसत से 1548 रन बनाए। वह पांच दिसंबर को मुंबई में इंग्लैंड की टीम से जुड़ेंगे। टीम इसी दिन वानखेड़े स्टेडियम में चौथे टेस्ट मैच की तैयारी शुरू करेगी, जो आठ दिसंबर से खेला जाएगा। डासन ने पिछले साल इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम में पदार्पण किया था। वह अगले हफ्ते की शुरुआत में मुंबई पहुंचेंगे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक अदद सलामी जोड़ी के लिए जूझते रहे हैं कप्तान कोहली