करुण, जयंत सफल 'ए' टीम के खिलाड़ी : मुख्य चयनकर्ता

Webdunia
बुधवार, 21 दिसंबर 2016 (23:09 IST)
नई दिल्ली। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा कि उनकी समिति को करुण नायर और जयंत यादव की काबिलियत पर पूरा भरोसा था और उन्होंने इन्हें बीसीसीआई द्वारा सफल ‘ए’ टीम प्रणाली से निकले बेहतरीन खिलाड़ी करार किया।
प्रसाद ने कहा, भारत की ‘ए’ प्रणाली के बेहतरीन खिलाड़ी करुण नायर और जयंत यादव हैं। मेरा मानना है कि बीसीसीआई द्वारा ‘ए’ दौरे पर जोर दिए जाने से ही हमें करुण और जयंत जैसे खिलाड़ी मिल रहे हैं और वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं।  
 
उन्होंने कहा, बीसीसीआई अध्यक्ष (अनुराग ठाकुर) और सचिव (अजय शिर्के) ने ये दौरों पर काफी जोर दिया था और जब राहुल द्रविड़ जैसा शानदार खिलाड़ी उनका मार्गदर्शन कर रहा हो तो आप इससे ज्यादा की उम्मीद नहीं कर सकते। 
 
प्रसाद ने कहा, देखिए, भारत ए के ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर करुण ने ऑस्ट्रेलियाई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी केन रिचर्डसन का सामना किया था जबकि जयंत ने मौजूदा टेस्ट खिलाड़ी निक मैडिनसन और पीटर हैंड्सकोंब को गेंदबाजी की थी। इसलिए ए दोनों तब टेस्ट टीम के लिए तैयार थे। 
 
उन्होंने कहा, इसलिए इस प्रणाली की प्रशंसा की जानी चाहिए। चयनकर्ताओं के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वह करुण के तिहरे शतक ने उन्हें जरा भी हैरान नहीं थे क्योंकि थिंक टैंक इस युवा की प्रतिभा को जानता था। 
 
प्रसाद ने कहा, हमें मैच विजेता के रूप में करुण की काबिलियत पर पूरा भरोसा था। यह समिति युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में पूरा विश्वास करती है। चयन समिति का काम करने का तरीका सरल है। पहले हमें (चयनकर्ताओं) एक युवा की काबिलियत के बारे में निश्चित होना जरूरी है। हमें यह महसूस करने की जरूरत है कि लड़का टीम में शामिल होने का हकदार है और यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा खिलाड़ी बन सकता है।  
 
भारत के पूर्व विकेटकीपर ने कहा, अगर हमें भरोसा हो जाता है कि एक युवा खिलाड़ी मैच विजेता बन सकता है तो यह सिर्फ समय की बात होती है और उसे मौका मिल जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम मैच में नायर ने नाबाद 303 रन की पारी खेली जिससे वे टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए।
 
प्रसाद ने भले ही छह टेस्ट और 17 वनडे खेले हों लेकिन इस 41 वर्षीय की राय थी कि किसी भी प्रतिभाशाली खिलाड़ी को सही मौका दिए बिना टीम से बाहर नहीं किया जाना चाहिए। कुछ असफलताएं होती हैं। किसी से भी यह उम्मीद करना कि क्रीज पर जाकर पहले दिन से ही परिणाम हासिल कर दे, ऐसा नहीं होता। 
 
उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि आप खिलाड़ी को चुनते हो और फिर बाहर कर देते हो। किसी भी युवा खिलाड़ी के आत्मविश्वास के लिए यह अच्छा नहीं होता। एक टीम खिलाड़ियों का संयोजन होती है और अच्छा प्रदर्शन तभी होता है जब हर कोई विश्वास से भरा हो। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

रोहित और कोहली का T20I टीम में चयन क्या विश्व कप में भारत को भारी पड़ेगा?

लक्ष्य और चिराग को भारतीय टीम में जगह मिलने से सेन परिवार में खुशी का माहौल

क्या विराट और रोहित दिखेंगे सलामी बल्लेबाजी करते हुए? यह 5 सवाल उठे

धोनी के हस्ताक्षर वाली टीशर्ट आज भी दिल के करीब संजोकर रखी है सुनील गावस्कर ने

तुम लोग कुछ भी कहो, मैं नहीं रुकने वाला

सभी देखें

नवीनतम

1000 रन पार यशस्वी जायसवाल, INDvsENG सीरीज में जड़ दिए 700 से ज्यादा रन

तोक्यो ओलंपिक के कांस्य को पेरिस में स्वर्ण पदक में तब्दील करना है भारतीय हॉकी टीम का लक्ष्य

7 साल पहले धर्मशाला में ही डेब्यू कर बचाया था कुलदीप ने, 1 दर्जन मैचों में बनाया यह रिकॉर्ड

100वां टेस्ट खेल रहे अश्विन ने कुलदीप के हाथों में गेंद देकर जीता दिल (Video)

फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग राउंड 2 के लिए भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम की घोषणा

अगला लेख
More