चेन्नई। भारत के युवा बल्लेबाज करुण नायर वेस्टइंडीज के दिग्गज गैरी सोबर्स और ऑस्ट्रेलिया के बॉब सिम्पसन के एलीट क्लब में पहुंच गए हैं।
नायर दुनिया के ऐसे तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले ही शतक को तिहरे शतक में बदल दिया। सोबर्स ने 1957-58 में किंग्सटन में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 365 और सिम्पसन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1964 की एशेज सीरीज में ओल्ड ट्रैफर्ड में 311 रन बनाए थे।
कर्नाटक के नायर वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। सहवाग ने मार्च 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में 309 रन और मार्च 2008 में चेन्नई के इसी मैदान पर 319 रन की पारियां खेली थीं।
पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नायर से ज्यादा स्कोर बनाने वाले दो ही बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने 2011-12 में भारत के खिलाफ सिडनी में नाबाद 329 रन और सर डॉन ब्रैडमैन ने 1934 की एशेज सीरीज में लीड्स में 304 रन बनाए। न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम एकमात्र अन्य बल्लेबाज हैं जिन्होंने पांचवें या उससे नीचे के क्रम में बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक बनाया।
नायर ने तिहरे शतक तक पहुंचने में सबसे कम पारियां खेलने का रिकॉर्ड बनाया। नायर की यह तीसरी ही पारी थी। इस मामले में इंग्लैंड के लेन हटन दूसरे नंबर हैं, जिन्होंने नौ पारियों के बाद तिहरा शतक बनाया था। डॉन ब्रैडमैन और जॉन एड्रिच ने 13 पारियां खेलकर तिहरा शतक बनाया। (वार्ता)