टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर का चयन नहीं होने पर प्रसाद ने दी सफाई

Webdunia
सोमवार, 1 अक्टूबर 2018 (18:40 IST)
नई दिल्ली। करुण नायर को इंग्लैंड में एक भी मैच नहीं दिया गया था और इसके बाद विंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैचों के लिए चुनी टीम से उन्हें शामिल नहीं करने के फैसले से लोग काफी नाराज हैं लेकिन मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने सोमवार को कहा कि इस खिलाड़ी को इस निर्णय के कारणों के बारे में बता दिया गया है।
 
 
प्रसाद ने सोमवार को कहा कि मैंने विंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम के चयन के बाद खुद तुरंत करुण से बात की और उन्हें वापसी करने के तरीके के बारे में बताया। चयन समिति संवाद प्रक्रिया के बारे में बहुत स्पष्ट है।
 
टेस्ट में भारत के लिए तिहरा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी करुण को इंग्लैंड सीरीज के लिए मूल टीम में चुना गया था लेकिन अंतिम 2 टेस्ट के लिए जब टीम में बदलाव किया गया तो हनुमा विहारी को मौका मिला, जो मुकाबले में खेले और अपने अर्द्धशतक और ऑफ ब्रेक गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया।
 
सभी ऐसा मानते हैं कि भारतीय टीम प्रबंधन टेस्ट टीम में करुण को शामिल करने से खुश नहीं है। करुण ने हाल में दिए गए साक्षात्कार में स्पष्ट कहा था कि न तो टीम प्रबंधन और न ही चयनकर्ताओं ने उनसे बातचीत की। हालांकि प्रसाद ने कहा कि करुण को साफतौर पर बताया गया था कि ऐसा फैसला क्यों लिया गया था?
 
पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने कहा कि संवाद हमेशा इस समिति का मजबूत पक्ष रहा है। किसी भी खिलाड़ी को दुखद खबर देना सचमुच काफी मुश्किल होता है। आपके पास उन्हें बाहर रखने के स्पष्ट कारण होना चाहिए, हालांकि वे शायद इससे सहमत नहीं हों।
 
प्रसाद ने बताया कि उनके साथी देवांग गांधी ने इंग्लैंड में इस मध्यक्रम बल्लेबाज से बात की थी, जब उसे अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था। प्रसाद ने कहा कि मेरे साथी देवांग गांधी ने इंग्लैंड में करुण नायर से लंबी बात की थी ताकि वे प्रोत्साहित बने रहें और उन्हें मौके का इंतजार करने को कहा।
 
यह पूछने पर कि करुण के लिए ऐसा करने के लिए क्या तरीका है? तो प्रसाद ने कहा कि उन्हें रणजी ट्रॉफी में रन बनाना जारी रखना होगा और आगे जो भी भारत 'ए' की सीरीज होगी, उसमें अच्छा खेलना बरकरार रखना होगा। वे टेस्ट क्रिकेट के लिए भविष्य की योजनाओं में शामिल हैं। इस समय हमने उसे घरेलू और भारत 'ए' के मैचों में प्रदर्शन करने पर ध्यान लगाने की सलाह दी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

IND vs BAN : जब कोई न चला, चला अश्विन का बल्ला, अपने होम ग्राउंड में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

144 रनों पर 6 विकेट गंवा चुका था भारत, शतकवीर अश्विन और जड़ेजा ने की 195 रनों की साझेदारी

INDvsBAN गत विजेता भारत कल इस खेल में भिड़ेगा बांग्लादेश से

श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी समरवीरा ऑस्ट्रेलिया में कोचिंग से 20 साल के लिए प्रतिबंधित

मीराबाई चानू का करियर खत्म नहीं हुआ है, कोच ने दिया बड़ा बयान

अगला लेख
More