मयंक अग्रवाल की धमाकेदार पारी से कर्नाटक का सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी पर कब्जा

Webdunia
गुरुवार, 14 मार्च 2019 (21:29 IST)
इंदौर। भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और रोहन कदम की धमाकेदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत कर्नाटक ने गुरुवार को यहां महाराष्ट्र को 9 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से हराकर पहली बार सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी जीती। कर्नाटक छठी टीम है, जिसने तीनों प्रारूपों की राष्ट्रीय चैंपियनशिप रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
 
कर्नाटक के सामने 156 रन का लक्ष्य था। अग्रवाल (57 गेंदों पर नाबाद 85 रन) और कदम (39 गेंदों पर 60) रन के बीच दूसरे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी की मदद से उसने 18.3 ओवर में दो विकेट पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज की। 
 
महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौशाद शेख (41 गेंदों पर नाबाद 69 रन) के अर्धशतक से चार विकेट पर 155 रन बनाए। अभिमन्यु मिथुन कर्नाटक के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 24 रन देकर दो विकेट लिए। 
यह पहला अवसर है जबकि कर्नाटक ने यह राष्ट्रीय टी20 टूर्नामेंट का खिताब जीता जबकि महाराष्ट्र दूसरी बार ट्राफी जीतने में नाकाम रहा। उसने 2009-10 में खिताब अपने नाम किया था। कर्नाटक ने टी20 में लगातार 14वीं जीत दर्ज करके भारतीय रिकॉर्ड की बराबरी की। कोलकाता नाइटराइडर्स के नाम पर भी लगातार 14 जीत का रिकॉर्ड है। 
 
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का सामना कर रहे कर्नाटक ने बीआर शरत (2) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन इसके बाद कदम और अग्रवाल ने पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की तथा रन गति पर असर नहीं पड़ने दिया। 
 
अग्रवाल ने बाएं हाथ के स्पिनर सत्यजीत बाचव के एक ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर इसकी शुरुआत की लेकिन कदम ने इसके बाद अधिक तेजी दिखायी।

कदम अर्धशतक पूरा करने के बाद दिव्यांग हिमांगकर की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के लगाए। अग्रवाल ने इसके बाद 37 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया और अपने तीखे तेवरों का खुलकर इजहार किया। उनकी पारी में छह चौके और तीन छक्के शामिल हैं। 
इससे पहले महाराष्ट्र की तरफ से कप्तान राहुल त्रिपाठी (30) और रूतुराज गायकवाड़ (12) ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े, लेकिन 20 रन के अंदर तीन विकेट गंवाने से टीम बैकफुट पर चली गई। स्कोर तीन विकेट पर 55 रन हो गया। 
 
यहीं से शेख और अंकित बावने (25 गेंदों पर 29) ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की, जिससे महाराष्ट्र चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच पाया। कर्नाटक की तरफ से केसी करियप्पा और जेसी सुचित ने भी 1-1 विकेट लिया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More