जो रूट ने किया इंग्लैंड को मजबूत, पहले दिन 3 विकेट पर बनाए 263 रन

Webdunia
शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2021 (17:21 IST)
चेन्नई: कप्तान जो रुट (नाबाद 128) के 100वें टेस्ट में शतक के अद्धभुत कारनामे और उनकी डॉमिनिक सिब्ले (87) के साथ तीसरे विकेट के लिए 200 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ यहां एमए चिंदबरम स्टेडियम में पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को तीन विकेट पर 263 रन का मजबूत स्कोर बना लिया।
 
पहले टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह इंग्लैंड के कप्तान जो रुट की रिकॉर्ड बल्लेबाजी के नाम रहा। रुट ने अपना लगातार तीसरा शतक, भारत के खिलाफ पांचवां शतक और ओवरऑल अपने करियर का 20वां शतक बनाया। रुट 197 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 128 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अपने कप्तान का बखूबी साथ देने वाले सिब्ले दिन के आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए। सिब्ले ने 286 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 390 गेंदों में 200 रन की जबरदस्त साझेदारी कर इंग्लैंड को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सुबह के सत्र में ओपनर रोरी बर्न्स और डेनियल लॉरेंस को गंवाया था। बर्न्स और सिब्ले ने इंग्लैंड को 63 रन की ठोस शुरुआत दी थी लेकिन इंग्लैंड ने फिर इसी स्कोर पर दो बल्लेबाजों को गंवाया। इस समय लग रहा था कि भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड पर दबाव बना देंगे लेकिन जबरदस्त फॉर्म में चल रहे रुट ने दिन के शेष दो सत्रों में लाजवाब बल्लेबाजी करते हुए लगातार तीसरा शतक बनाया।
 
भारत ने सुबह के सत्र में दबदबा बनाया लेकिन दिन के दूसरे और तीसरे सत्र में रुट और सिब्ले की जोड़ी छायी रही। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली रणनीति और गेंदबाजी संतुलन के लिहाज से कमजोर दिखायी दिए। भारत ने तीसरे सत्र में 80 ओवर पूरे होने के बाद दूसरी नयी गेंद भी ली लेकिन इसका दोनों बल्लेबाजों पर कोई असर नहीं पड़ा। 

भारत को सुबह के पहले सत्र में पहली सफलता अश्विन ने लंच से ठीक पहले दिलाई जब उन्होंने बर्न्स को विकेटकीपर रिषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। इसके कुछ देर बाद ही बुमराह ने नए बल्लेबाज लॉरेंस को एक अंदर आती गेंद से पगबाधा कर दिया। बुमराह का भारतीय जमीन पर यह पहला टेस्ट और पहला विकेट था। उन्होंने इससे पहले अपने 17 टेस्ट विदेशी जमीन पर खेले थे।दिन के आखिरी ओवर में जसप्रीत बुमराह ने सिब्ले को पगबाधा कर भारत को कुछ राहत दिलाई। 
 
भारत ने इस मुकाबले में दो तेज गेंदबाजों बुमराह और इशांत शर्मा तथा तीन स्पिनरों ऑफ स्पिनर अश्विन, लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को रखा। लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने में दर्द के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गए।

उनकी जगह लाए गए नदीम खास प्रभाव नहीं डाल पाए। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे 31 वर्षीय नदीम ने 20 ओवर में 69 रन दिए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। सुंदर ने 12 ओवर में 55 रन दिए और वह भी खाली हाथ रहे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रहे इशांत ने इस सीरीज से भारतीय टीम में वापसी की। उन्होंने कंजूसी के साथ गेंदबाजी की लेकिन 15 ओवर में 27 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। बुमराह ने 18.3 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए। अश्विन ने 24 ओवर में 68 रन देकर एक विकेट हासिल किया।(वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

अगला लेख
More