पंत से हारे, अश्विन से हारे, आखिरकार बुमराह को पछाड़, प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड जीते रूट

Webdunia
सोमवार, 13 सितम्बर 2021 (22:02 IST)
जनवरी से ही प्लेयर ऑफ द मंथ पुरुस्कार लेने की कोशिश में जो रूट आखिरकार यह पुरुस्कार पाने में सफल हो गए। यह पुरुस्कार पाने वाले इंग्लैंड के वह पहले खिलाड़ी बने। अगस्त के महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जो रूट का मुकाबला भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी से हुआ।

गौरतलब है कि इंग्लैंड के लिये कप्तान रूट ने तीनों टेस्ट में शतक जमाये और टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे। वहीं अफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट में 18 विकेट लिये। जसप्रीत बुमराह ने गेंद और कुछ मौकों पर बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे किए। बुमराह ने पहले टेस्ट में नौ विकेट भी लिए थे।

हालांकि इस बार जो रूट का बल्ला एशियाई गेंदबाजों की गेंदो पर भारी पड़ा और यह पुरुस्कार उनकी झोली में गिरा।

भारतीय खिलाड़ियों के सामने नहीं जीत पा रहे थे यह पुरुस्कार

जो रूट यह पुरुस्कार जीतने वाले पहले खिलाड़ी भी बन सकते थे लेकिन जनवरी में ऋषभ पंत बाजी मार ले गए। जनवरी माह में इंग्लैंड के कप्तान रुट ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 228 तथा 186 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनकी इन पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने श्रीलंका को 2-0 से हराकर क्लीन स्वीप किया था।

लेकिन पंत की विजयी पारी के कारण उन्हें वोट ज्यादा मिले। 23 वर्षीय पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में  जनवरी में दो टेस्ट मुकाबले खेले थे और सिडनी टेस्ट में 97 तथा चौथे और अंतिम टेस्ट मुकाबले में नाबाद 89 रन बनाए थे जिसकी बदौलत टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी।

फरवरी में फिर अश्विन से गच्चा खा गए थे रूट

फरवरी के महीने में तो जो रूट ने हरफनमौला प्रदर्शन दिखाया था लेकिन फिर भी उन्होंने पुरुस्कार नहीं मिल पाया था। भारत के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में 55 की औसत से रूट ने 218 रन बनाए थे। वहीं 14 की औसत से तीसरे टेस्ट में 6 विकेट लिए थे।

आर अश्विन ने चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में 5 विकेट लिए और बल्ले से शानदार शतक जमाया था। फरवरी में 35 की औसत से अश्विन ने 106 टेस्ट रन बनाए वहीं 15 की औसत से 24 विकेट झटके थे। तीसरे टेस्ट के दौरान उन्होंने टेस्ट मैचों में 400 विकटों का आंकड़ा पार किया था और अंत में प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरुस्कार भी जीता था।(वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

बिहार की धरती पर होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, कल इस समय भारत भिड़ेगी मलेशिया से

विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में 8 विकेटों से हराकर पाकिस्तान ने 2-1 से जीती वनडे सीरीज

अगला लेख
More