जो रूट के लिए पिछला साल तो बेहतरीन गया ही था लेकिन इस सीरीज का पांचवा टेस्ट जो साल 2022 को हुआ वह माना 2021 का ही जाएगा। ऐसे में उन्होंने इस सीरीज में रनों का ऐसा अंबार लगाया है कि कोई भी दूसरा बल्लेबाज आस पास नहीं फटकता।
अगर इस सीरीज को यह कहें कि यह भारत बनाम इंग्लैंड की जगह भारत बनाम जो रूट का मुकाबला हुआ तो गलत नहीं होगा। आखिर टेस्ट भारत बनाम जॉनी बेरेस्टो जरूर हुआ लेकिन वह पूरी सीरीज में फॉर्म से जूझते हुए नजर आए।रूट पिछली आठ पारियों में 11, नाबाद 115, 176, 3,5, नाबाद 86, 5 और नाबाद 142 रन बना चुके हैं।
जो रूट ने जड़े सीरीज में सर्वाधिक रन
जो रूट का सीरीज में एकछत्र जलवा रहा। पिछले साल कप्तान के तौर पर खेल रहे जो रूट अंतिम मैच में भले ही विशुद्ध बल्लेबाज खेल रहे हों लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में अपनी धार कम नहीं होने दी।
जो रूट ने इस सीरीज में 105 की औसत से शानदार 737 रन बनाए। इसमें उन्होंने 4 शतक और 1 अर्धशतक लगाया। उनका सर्वाधिक स्कोर 180 रनों का रहा।
पिछले 16 महीनों में जड़ दिए 11 शतक
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज जो रूट ने यह स्थान अपने पिछले 16 महीने के प्रदर्शन पर पाया है। नवंबर 2021 में हालांकि रुट को लाबुशेन ने अपदस्थ कर दिया था लेकिन हाल ही में रुट फिर से नंबर 1 बल्लेबाज बन गए थे।
पिछले 16 महीनों में, यानि कि फरवरी 2021 से जो रूट ने कुल 11 टेस्ट शतक जड़ दिए हैं। यह फैब फोर में सबसे ज्यादा है। इस दौरान स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन ने सिर्फ 1 शतक जड़ा है। वहीं विराट कोहली तो 1 बार भी शतक नहीं बना पाए हैं।
कोहली से निकले आगे
जो रूट के अब 28 टेस्ट शतक हो चुके हैं। वह विराट कोहली और स्टीव स्मिथ से 1 शतक आगे हो चुके हैं। वहीं केन विलियमसन के 24 टेस्ट शतक हैं। जो रूट ने पिछले 1 साल के दौरान काफी तेज गति से शतकों का अंबार लगाया है।
इसका अंदाजा इस ही बात से लगाया जा सकता है कि साल 2019 में जब विराट कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक लगाया था तब वह 27 शतकों पर थे और जो रूट सिर्फ 16 टेस्ट शतक थे।(वेबदुनिया डेस्क)