महिला क्रिकेट के लिए नई राह देख सकते हैं : झूलन

Webdunia
बुधवार, 26 जुलाई 2017 (23:14 IST)
मुंबई। भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का मानना है कि हाल में संपन्न महिला विश्व कप में उनकी टीम के यादगार अभियान से देश में महिला क्रिकेट के लिए नई राह तैयार होगी।
 
झूलन और टीम की उनकी साथियों का आज यहां स्वदेश लौटने पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया और इस दौरान उन्हें इंग्लैंड में उप विजेता रहने के दौरान के अपने अनुभवों को याद किया।
 
भारत ने दबाव में आकर सिर्फ नौ रन से फाइनल और खिताब जीतने का मौका गंवा दिया लेकिन झूलन ने कहा कि उप विजेता बनना भी देश में महिला क्रिकेट के लिए बड़ी चीज है।
 
झूलन ने कहा, जब हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं तो दबाव होता है। हम दूसरी बार फाइनल (2005 के बाद) में थे। 12 साल बाद मैचों का प्रसारण हो रहा था और सभी ने इन्हें देखा। यह महिला क्रिकेट के लिए सर्वश्रेष्ठ चीज है। 
 
उन्होंने कहा, आईसीसी ने जिस तरह इस विश्व कप का आयोजन किया और महिला क्रिकेट का प्रचार किया। महिला क्रिकेट के लिए नई राह तैयार होगी और सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भारत की सबसे अनुभवी गेंदबाज झूलन ने तेज गेंदबाजों मानसी जोशी और शिखा पांडे की तारीफ भी की और उन्हें मैच विजेता करार दिया।
 
इंग्लैंड के खिलाफ खिताबी मुकाबले में 86 रन की पारी खेलने वाली मुंबई की पूनम राउत ने कहा कि उन्होंने टूर्नामेंट के लिए अच्छी तैयारी की थी।
 
उन्होंने कहा, हमारे ऊपर दबाव था, हमने काफी तैयारी की थी। मैं पिछले दो साल से अभ्यास कर रही थी, पारी की शुरुआत कैसे करनी है, पावर प्ले में कैसे खेलना है। इंग्लैंड में विकेट अलग हैं और गेंद स्विंग करती है और फिर बारिश भी होती है। 
 
पूनम ने कहा, हमें इन हालात में खेलना पड़ा जो भारत से अलग थे। हमने इसी के मुताबिक तैयारी की। हम 10-12 दिन पहले पहुंचे और इससे हमें हालात से सामंजस्य बैठाने में मदद मिली। (भाषा) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More