जस्सी जैसा कोई नहीं, चुपचाप कर सकते हैं स्पोर्ट्स एंकर से शादी

Webdunia
बुधवार, 3 मार्च 2021 (00:58 IST)
जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में चौथे टेस्ट से निजी कारणों का हवाला देकर खुद को बाहर कर लिया। इसके बाद यह खबरे आयी कि वह वनडे सीरीज से भी बाहर बैठेंगे। यह खबर हैरान करने वाली थी क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज से तो पहले ही जसप्रीत बाहर थे। 
 
ऐसे में सब यह कयास लगा रहे थे कि शायद जसप्रीत और बोर्ड के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा। लेकिन अब माजरा कुछ और ही लग रहा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने एक अग्रणी न्यूज ऐजेंसी को यह खबर दी है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही शादी करने वाले हैं और उन्होंने शादी की तैयारियों के चलते ही आखिरी टेस्ट और 2 सीरीज (1 वनडे और 1 टी-20 सीरीज) से बाहर बैठना मुनासिब समझा। 
 
बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने बताया है कि जसप्रीत एक हफ्ते के अंदर अंदर शादी के बंधन में बंध जाएंगे। उनकी शादी एक स्पोर्ट्स एंकर से गोवा के एक शानदार रिसोर्ट में हो सकती है। तैयारियां इतनी गुप्त रखी गई हैं कि जसप्रीत ने इसकी किसी को भनक भी नहीं लगने दी है। 
 
बुमराह ने इस सीरीज में अब तक 2 मैच खेले हैं, पहला और तीसरा।बुमराह ने इस सीरीज में दो टेस्ट मैच खेले जिसकी तीन पारी में 48 ओवर कर 4 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक पारी में 84 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे। बुमराह ने सीरीज का पहला टेस्ट खेला था, जिसमें भारत को हार मिली थी। दूसरे मैच में उनकी जगह मोहम्मद सिराज को मौका मिला था और यह मैच भारत ने जीता था। सीरीज के तीसरे टेस्ट में सिराज की जगह बुमराह को टीम में शामिल किया गया था।

इंग्लैंड के दौरे पर वह अब लगभग नदारद ही रहेंगे। खैर, जहां तक शादी की बात है तो बुमराह को गुप चुप तैयारियों के पूरे नंबर मिलने चाहिए। टीम इंडिया के ज्यादातर क्रिकेटर शादीशुदा है तो उन्होंने सोचा यह ही सही समय है घोड़ी चढ़ने का। वैसे उनकी शादी किससे होनी वाली है इसका खुलासा अभी बाकी है। (वेबदुनिया डेस्क)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया, BGT में ली 1-0 की बढ़त

हैदराबाद ने भर ली विकेटकीपरों की फौज, नहीं ले पाए यह गेंदबाज

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

अगला लेख
More