बटलर से भिड़ने के बाद बुमराह ने लगाया चौका, खुश हो गए कप्तान, ट्विटर पर फैंस भी झूमे (वीडियो)

Webdunia
सोमवार, 16 अगस्त 2021 (17:08 IST)
जसप्रीत बुमराह ने नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में 28 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद आज जब टीम को उनके बल्ले की सबसे ज्यादा जरूरत थी उन्होंने टीम को शमी के साथ एक साझेदारी बनाकर दी। 
 
देखा जाए तो लॉर्ड्स टेस्ट के पांचवे दिन का पहला सत्र एक हाईलाइट्स की तरह ही गुजरा। ऋषभ पंत को 22  के स्कोर पर रॉबिन्सन ने आउट कर दिया और इशांत शर्मा ने कुछ हाथ दिखाए लेकिन वह भी 16 के स्कोर पर आउट हो गए। 
 
तब भारत का स्कोर 209-8 विकेट था। ऐसा लग रहा था कि पहली पारी की तरह ही भारती की पूंछ जल्द सिमट जाएगी लेकिन आज टीम ने पहले टेस्ट की याद दिला दी। 
 
पहले जसप्रीत बुमराह और जोस बटलर की कुछ कहा सुनी हुई। ओवर के बीच में अंपायरों ने दोनो को समझाइश दी। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने अंपायर से कहा कि मैंने कुछ नहीं कहा सिर्फ जवाब दिया। इसके ठीक बाद मार्क वुड की गेंद को बुमराह ने प्वाइंट की ओर चौका मार दिया। 
<

Heat is on, Bumrah . #ENGvIND pic.twitter.com/ImuEAHiHAG

— Jon | Michael | Tyrion  (@tyrion_jon) August 16, 2021 >
इस चौके पर कप्तान कोहली तो खुश हुए ही सही लेकिन ट्विटर पर भारतीय टीम के प्रशंसक भी बहुत खुश हो गए। अब तक बुमराह के बल्ले से 2 और शमी के बल्ले से 3 चौके आ चुके हैं।
 
< — Wear a Mask. Stay Safe, India (@cricketaakash) August 16, 2021 > <

Captain Virat Kohli is very when Mohammed Shami And Jasprit Bumrah completed 50 runs partnership. pic.twitter.com/O7IsQroHSA

< — CricketMAN2 (@man4_cricket) August 16, 2021 > <

Bumrah should actually tap on Anderson's shoulder after this inning gets over, if he doesn't come to bowl at all. 

< — Jaanvi  (@ThatCric8Girl) August 16, 2021 > <

Bumrah learnt the art of argument and fight after marriage. No surprise.

< — EngiNerd. (@mainbhiengineer) August 16, 2021 >
बुमराह ने मोहम्मद शमी के साथ 9वें विकेट के लिए  50 रन से ज्यादा जोड़ लिए। सुबह जब मैदान पर भारतीय टीम इंग्लैंड के सामने उतरी तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी था लेकिन जैसे जैसे यह साझेदारी बढ़ती जा रही है इंग्लैंड के लिए मैच दूर होता जा रहा है। 
 
आशचर्य नहीं होना चाहिए कि अगर इन दो में से एक या फिर इन दोनों के ही अर्धशतक आज पूरे हो जाएं क्योंकि जो रूट जो कप्तानी कल अच्छी कर रहे थे, वह अब विकेट लेने की जगह रन बचाने पर ध्यान देने लग गए हैं। 
Show comments

रावलपिंडी में दफन हुआ पाकिस्तान क्रिकेट, फैंस का गुस्सा फूटा नामी खिलाड़ियों पर

मीठे से की तौबा, रतजगे भी किये, सुमित के स्वर्ण के पीछे बलिदानों की दास्तां (Video)

BANvsPAK टेस्ट सीरीज में पाक का सूपड़ा साफ होने के बाद गुस्से में यह पूर्व क्रिकेटर्स

2009 में ट्रेन दुर्घटना में खोया पैर, महीनों रहा बिस्तर पर, IITian ने अब जीता गोल्ड

बांग्लादेश से घर पर शर्मसार होने के बाद यह कहा पाकिस्तानी कप्तान ने (Video)

दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर भारत पुरुष एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के फाइनल में

कप्तान ने बताया इस कमजोरी पर हो रहा है काम जिससे हर बार हाथ से फिसल जाता है विश्वकप

चीन ने पाकिस्तान को हराकर बनाई एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी में जगह

INDvsBAN सीरीज से पहले इन खिलाड़ियों ने चेपॉक के मैदान पर बहाया पसीना (Video)

18 महीने बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई इस श्रीलंकाई बल्लेबाज की

More