नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक द्वारा क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत पर खुशी जताना भारत सरकार के लिए नाराजगी की वजह बन गया है।
केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने हुर्रियत नेता मीरवाइज के ट्वीट में इस्तेमाल की गयी भाषा को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने इस मामले में उपजे विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह देश के साथ बगावत करने वाली भाषा है। इसलिए उचित समय पर इसका उचित विचार किया जाएगा।
मीरवाइज ने बुधवार को आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी में पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ जीत पर ट्वीट कर खुशी का इजहार कर पाकिस्तानी खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की थी। मैच में पाकिस्तान की जीत पर उन्होंने कहा कि पटाखों के फूटने की आवाज सुनी जा सकती है, पाकिस्तान की टीम बहुत अच्छा खेली, फाइनल के लिए शुभकामनाएं।