अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ जेम्स एंडरसन बने विश्व के तीसरे सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज

Webdunia
शुक्रवार, 6 अगस्त 2021 (21:47 IST)
इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़कर टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।यह कारनामा उन्होंने नॉटिंघम के ट्रैंट ब्रिज में चल रहे पहले टेस्ट में भारत के 4 विकेट लेकर कर लिया।
 
एंडरसन ने भारतीय बल्लेबाज लोकेश राहुल को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराकर कुम्बले से आगे निकल गए। राहुल ने शानदार 84 रन बनाये। एंडरसन के 621 विकेट हो गए हैं और उनसे आगे ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न (708) और श्रीलंका के मुतैया मुरलीधरन (800) हैं।

पिच पर सेट हुए केएल राहुल को 78 के स्कोर पर एंडरसन फांस चुके थे लेकिन कप्तान जो रूट ने उनका कैच स्लिप में टपका दिया था। हालांकि 84 के स्कोर पर जोस बटलर ने कोई गलती नहीं की और एंडरसन का यह विकेट उन्हें टेस्ट क्रिकेट का तीसरा सबसे सफल गेंदबाज बना गया। जेम्स एंडरसन ने इसके बाद शार्दुल ठाकुर को भी 0 के स्कोर पर रूट के हाथों कैच करवा दिया। पहली पारी में एंडरसन ने 23 ओवर में सिर्फ 54 रन दिए और 4 विकेट झटके।
 
39 वर्षीय एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में उस समय सबसे सफल तेज गेंदबाज बन गए थे जब वह इंग्लैंड के 2018 के पिछले भारत दौरे में ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा (563) से आगे निकले थे। उन्होंने पिछले वर्ष अपना 600 वां टेस्ट विकेट हासिल किया था। एंडरसन ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच के आखिरी दिन विरोधी टीम के कप्तान अजहर अली को आउट करके अपना 600वां विकेट लिया था। एंडरसन ने18 साल पहले 2003 में लॉर्ड्स में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया था

भारत के खिलाफ है शानदार रिकॉर्ड

स्विंग के बेताज बादशाह जेम्स एंडरसन को भारत के खिलाफ खेलने में बड़ा मजा आता है। ऐसा हम नहीं, बल्कि आंकड़े खुद दर्शाते हैं। एंडरसन ने भारत के विरुद्ध अभी तक कुल 31 टेस्ट मैच खेले हैं और 24.30 की शानदार औसत के साथ 122 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने चार बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट अपनी झोली में डाले हैं।

बात अगर एंडरसन के इस साल के आंकड़ों की करें तो साल 2021 में भी उन्होंने अपनी तूफानी गेंदबाजी से सनसनी फैलाई हुई है और मात्र छह टेस्ट मैचों में 21.29 की औसत के साथ कुल 21 विकेट हासिल कर चुके हैं।

सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले खिलाड़ी:

नाम टेस्ट मैच विकेट औसत बेस्ट
मुथैया मुरलीधरन 133 800 22.72 9/51
शेन वार्न 145 708 25.41 8/71
जेम्स एंडरसन 163 621 25.67 7/42
अनिल कुंबले 132 619 29.65 10/74
ग्लेन मैकग्राथ 124 563 21.64 8/24
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction : श्रेयस अय्यर इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, हुए जिंटा की टीम में शामिल

अगला लेख
More