लगता है खत्म होने को है ईशांत शर्मा और ऋद्धिमान साहा का टेस्ट करियर

Webdunia
गुरुवार, 10 फ़रवरी 2022 (13:35 IST)
नई दिल्ली:ईशांत शर्मा रणजी ट्रॉफी से बाहर होने के लिए तैयार हैं, ऋद्धिमान साहा पहले ही अपना नाम वापस ले चुके हैं, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या भारतीय टेस्ट का बदलाव का दौर शुरु हो गया है? इसका जवाब कुछ हद तक श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू टेस्ट सीरीज में मिल जायेगा।

रणजी ट्रॉफी के लिए दिल्ली के चयनकर्ताओं का ईशांत से संपर्क नहीं होने के बाद यह लगभग साफ है कि वह आगामी श्रीलंका सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।दिल्ली के 33 वर्षीय ईशांत मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। उन्होंने 105 टेस्ट मैच में 311 विकेट लिये हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे के बाद से वह लय में नहीं है।

बुधवार को दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) की चयन समिति ने रणजी टीम चुनने के लिए बैठक की और चयनकर्ताओं के साथ-साथ पदाधिकारियों ने ईशांत से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन शाम तक उनकी उपलब्धता की पुष्टि नहीं हो पाई। डीडीसीए के एक अनुभवी चयनकर्ता ने कहा, ‘अगर वह खेलना चाहते है तो उन्हें टीम में शामिल करेंगे क्योंकि वह दिल्ली के दिग्गज हैं। लेकिन मुझे नहीं पता कि उसके साथ क्या हुआ है । पिछले एक सप्ताह से उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है। वह रणजी टीम के अभ्यास सत्र के लिए नहीं आये है। हमें नहीं पता कि उनके दिमाग में क्या है।’

साहा निजी कारणों से बंगाल की रणजी टीम से बाहर

अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा निजी कारणों से बंगाल की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर होने का निर्णय लिया है। साहा ने हालांकि इस बारे में सटीक कारणों को विस्तार से नहीं बताया है।

37 वर्षीय साहा की अनुपस्थिति में बंगाल ने साकिर हबीब गांधी और अभिषेक पोरेल को विकेटकीपर के विकल्प के रूप में चुना है। उल्लेखनीय है कि भारतीय चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन ने हाल ही में साहा के साथ उनके भविष्य के बारे में बातचीत की थी, लेकिन इस बारे में भी फिलहाल कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

इसमें कोई संदेह नहीं है कि वर्तमान में ऋषभ पंत विकेटकीपर के रूप में भारत की पहली पसंद हैं और साहा भारत के टेस्ट टीम में बैक-अप के तौर पर रहते हैं, हालांकि साहा की उम्र को देखते हुए और नवंबर-दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले केएस भरत के रूप में चयनकर्ताओं के पास अब कम उम्र के दो विकेटकीपरों के विकल्प मौजूद हैं। पंत 24 वर्ष के हैं, जबकि भरत अभी 28 वर्ष के हैं और पिछले कुछ वर्षों से भारत ए टीम के नियमित सदस्य हैं।

दोनों ने मान लिया है - हो गया करियर खत्म

बीसीसीआई के एक सूत्र से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘साहा तरह, ईशांत को भी लग रहा था कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर अभी खत्म हो सकता है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज अब शीर्ष गेंदबाजों में क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर है। इसके बाद शार्दुल ठाकुर आते हैं, जो एक ऑलराउंडर हैं और उमेश यादव पांचवें पसंद के गेंदबाज है।’

ALSO READ: रवि कुमार के पिता हैं फौजी, कहा 'हम गोली चलाते हैं तो बेटा गेंद डालकर करता है देशसेवा'

श्रीलंका के खिलाफ, भारत मोहाली और बेंगलुरु में दो टेस्ट खेलेगा है। इसमें टीम में दो तेज गेंदबाज शमी और बुमराह होंगे (अगर दोनों फिट हैं) और तीसरा सिराज होगा। ऐसे में ईशांत जैसे वरिष्ठ गेंदबाज को ड्रेसिंग रूम में बैठाने का कोई फायदा नहीं है। इस मौके पर आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा या ईशान पोरेल को टीम के साथ समय बिताने का मौका मिल सकता है। भारत को 2022 में तीन और टेस्ट मैच खेलने है। इसमें दो बांग्लादेश में और एक इंग्लैंड में जो 2021 सीरीज का हिस्सा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

लौट के अश्विन चेन्नई को आए, अन्ना की 9.75 करोड़ में हुई घर वापसी

जिम्बाब्वे के पाक मूल ऑलराउंडर ने ही दे दी पाकिस्तान को वनडे में पटखनी

53.75 करोड़ रुपए में बिके श्रेयस और पंत, बन सकते हैं पंजाब और लखनऊ के कप्तान

बढ़ती उम्र में भी 10 करोड़ रुपए, शमी ने मांजरेकर को किया गलत साबित

IPL 2025 Mega Auction : ऋषभ पंत बने IPL इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी

अगला लेख
More