कोलकाता को पांच विकेट से हराकर गुजरात के लायंस शीर्ष पर

Webdunia
सोमवार, 9 मई 2016 (00:13 IST)
कोलकाता। गेंदबाजों के सधे हुए प्रदर्शन के बाद बल्लेबाजों के आतिशी प्रदर्शन की बदौलत गुजरात लायंस ने आईपीएल-नौ के मुकाबले में रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स को पांच विकेट से पीटकर तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। 
    
टॉस जीतने के बाद कोलकाता की चुनौती को चार विकेट पर 158 रनों पर रोकने के बाद 18 ओवरों में ही 12 गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 164 रन बनाकर शानदार जीत हासिल कर ली। गुजरात की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 29 गेंदों में सर्वाधिक 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने चौथे विकेट के लिए आरोन फिंच (29) के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की। 
    
गुजरात की 11 मैचों में यह सातवीं जीत है तथा टीम 14 अंकों के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर आ गई है। वहीं कोलकाता की टीम ने दस में से छह मुकाबले जीते हैं तथा 12 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। 
 
चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को ड्वेन स्मिथ तथा ब्रेंडन मैकुलम की सलामी जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत दी तथा पहले विकेट के लिए 42 रन जोड़े। शकीब अल हसन ने स्मिथ को 27 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर गुजरात को पहला झटका दिया। इसके दो ओवरों बाद ही पीयूष चावला ने मैकुलम को लांग आन पर मनीष पांडेय के हाथों लपकवा दिया। मैकुलम ने पैवेलियन लौटने से पहले तीन चौकों तथा दो छक्कों की मदद से 29 रनों की पारी खेली। 
    
टीम को तीसरा झटका आंद्रे रसेल ने कप्तान सुरेश रैना को ब्रेड हॉग (14) के हाथों कैच आउट करा कर दिया। इसके बाद दिनेश कार्तिक और आरोन फिंच ने 16 गेंदों मे ही 39 रनों की तेजतर्रार साझेदारी कर टीम को जीत के द्वार तक पहुंचा दिया। 'मैन ऑफ द मैच' कार्तिक ने 29 गेंदों में ही आठ चौकों तथा एक छक्के की मदद से 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्हें ब्रेड हॉ ग ने विकेट के पीछे दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवा दिया। 
    
जीत से मात्र एक रन की दूरी पर खड़ी गुजरात को पांचवां झटका आरोन फिंच के रुप में लगा जो दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गए। इसके बाद रवीन्द्र जडेजा ने छक्का जड़कर टीम को शाही अंदाज में जीत दिलाई। जडेजा (नाबाद नौ) तथा डैरेन ब्रावो (नाबाद 0) क्रीज पर रहे।  केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल, शकीब अल हसन, पीयूष चावला और ब्रेड हॉग ने एक एक विकेट झटके। 
 
इससे पहले विध्वंसक ऑलराउंडर यूसुफ पठान (नाबाद 63) तथा शकीब अल हसन (नाबाद 66) की शानदार पारियों तथा विपरीत परिस्थतियों में दोनों के पांचवें विकेट की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत कोलकाता नाइटराइडर्स ने रविवार को गुजरात लायंस के सामने जीत के लिए 159 रनों का चुनैतीपूर्ण लक्ष्य रखा। 
        
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की टीम ने पठान तथा शकीब की लाजवाब पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया। यूसुफ ने 41 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 63 रन बनाए जबकि शकीब अल हसन ने 49 गेंदों में नाबाद 66 रनों की अपनी पारी में चार चौके और चार छक्के जड़े।
        
दोनों बल्लेबाजों ने एक समय 24 रनों पर चार विकेट गंवा कर संघर्षरत नजर आ रही कोलकाता को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। पांचवें विकेट के लिए नाबाद 134 रनों की साझेदारी कर यूसुफ और शकीब ने आईपीएल में नया रिकार्ड बना लिया। इससे पहले पांचवें विकेट के लिए यह रिकॉर्ड वर्ष 2010 में एंजेलो मैथ्यूज और ओवैस शाह ने तथा 2013 में किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर तथा राजगोपाल सतीश की जोड़ियों ने 130 रनों की साझेदारी के नाम था। 
     
इसके पहले कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही। तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर कप्तान गौतम गंभीर (05) को बोल्ड कर पहला झटका दिया। इसके ठीक दो गेंद बाद ही प्रवीण ने मनीष पांडेय (0) को बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौटा दिया। अगले ओवर में धवल कुलकर्णी ने ओपनर रॉबिन उथप्पा को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों लपकवा कर कोलकाता को तीसरा झटका दिया। उथप्पा ने तीन चौकों की सहायता से 14 रनों की पारी खेली।
      
केकेआर को चौथा झटका ड्वेन स्मिथ ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर दिया। गुजरात के कप्तान सुरेश रैना ने एक हाथ से ही स्लिप में यादव का दर्शनीय कैच पकड़ उन्हें चार रनों के निजी स्कोर पर ही चलता किया। 24 रनों पर ही शीर्ष चार विकेट गंवा कर कोलकाता टीम बैकफुट पर दिख रही थी लेकिन इसके बाद से यूसुफ और शकीब ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए स्कोर 150 के पार पहुंचा दिया। गुजरात की तरफ से अनुभवी प्रवीण कुमार ने 19 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं धवल कुलकर्णी और ड्वेन स्मिथ को एक एक सफलता मिली। (वार्ता) 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

इन 3 कप्तानों ने मेरे बेटे के 10 साल बिगाड़े, संजू के पिता का बड़ा आरोप (Video)

पाकिस्तान को भारत के साथ क्रिकेट खेलना बंद कर देना चाहिए, राशिद लतीफ का वीडियो हुआ वायरल

BGT से पहले इस पूर्व कंगारू पेसर ने दी रोहित और विराट को अहम सलाह

होकर रहेगा भारत बनाम भारत ए का मुकाबला, बस दर्शक देख नहीं सकेंगे

IND vs AUS : गंभीर और पोंटिंग के बीच कोहली की फॉर्म को लेकर छिड़ी जुबानी जंग

अगला लेख
More