शराब पार्टी में पकड़ाए पूर्व आईपीएल चेयरमैन, साधी चुप्पी

Webdunia
शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (17:54 IST)
वड़ोदरा। गुजरात में वड़ोदरा के निकट एक फार्म हाउस में 22 दिसंबर की रात को हाई प्रोफाइल शराब पार्टी के दौरान छापेमारी में पकड़े गए 273 लोगों में से 143 के शराब पीने की पुष्टि हो गई है। कुल 143 लोगों की रक्त में अल्कोहल की जांच संबंधी रिपोर्ट की पुष्टि हुई है हालांकि आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सह उद्योगपति चिरायु अमीन की रिपोर्ट को लेकर पुलिस ने रहस्यमय चुप्पी साध रखी है।
डीएसपी केडी परमार ने बताया कि 134 महिलाओं समेत 273 लोगों के रक्त के नमूनों को जांच के लिए यहां एसएसजी अस्पताल से गांधीनगर के विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा गया था। 143 को सकारात्मक पाया गया है। हालांकि वह यह नहीं बता सके कि इसमें अमीन का नाम है अथवा नहीं। ज्ञातव्य है कि अमीन, उनकी पत्नी और दो बेटों के रक्त के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए थे। अमीन और उनके दोनो बेटों को गिरफ्तार कर बाद में जमानत पर छोडा गया था।
 
परमार ने कहा कि जांच अधिकारी जीतेन्द्र पटेल रिपोर्ट की पड़ताल कर रहे हैं और बाद में इनके नामों का खुलासा किया जाएगा। हालांकि पटेल ने बार बार पूछे जाने पर केवल यही कहा कि वे अपने उच्च अधिकारियों के कहने पर ही नामों का खुलासा करेंगे। डीएसपी ने कहा कि जिन लोगों के शराब पीने की पुष्टि हुई है उनके खिलाफ काननूसम्मत कार्रवाई होगी। ज्ञातव्य है कि पहले से ही शराब पर प्रतिबंध रखने वाले गुजरात में हाल में इस सबंध में और कड़ी सजा के प्रावधान वाला अध्यादेश जारी किया गया है जिसके तहत शराब पीने पर तीन साल तक की सजा हो सकती है। शहर से 12 किलोमीटर दूर अखंड फार्म हाऊस पर इसके मालिक की पौत्री की शादी से पहले दी गई इस पार्टी के दौरान शराब और बीयर की दो सौ से अधिक बोतलें और 80 कारें भी बरामद की गई थीं। इस मामले में फार्म हाउस के मालिक समेत चार लोग पहले ही जेल में हैं। दो ब्रितानी नागरिकों को शराब पीने के लिए गिरफ्तार कर जमानत दी जा चुकी है।
 
ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि अमीन और उनके परिजनों के रिपोर्ट भी कथित तौर पर शराब पीने की पुष्टि करने वाले हैं तथा कुछ अन्य उद्योगपतियों के साथ भी ऐसा ही है। इसकी लीपापोती के लिए पुलिस नाम जाहिर करने में देरी कर रही है। पहले भी रक्त के नमूनों की सूची के मामले में भी पुलिस ने ऐसा ही प्रयास किया था। पार्टी में भारतीय टीम के एक पूर्व विकेटकीपर के मौजूद रहने तथा उसके चुपके से फरार हो जाने की भी बात कही जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि मौके से पकड़ी गई गाड़ियों में से एक उस क्रिकेटर की थी। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

राष्ट्रमंडल खेलों से पदक दिलाने वाले खेलों को बाहर किए जाने से भारतीय खेल समुदाय स्तब्ध

साक्षी मलिक के आरोपों को नकारा विनेश फोगाट ने, वीडियो हुआ वायरल

स्पिन से होगा कीवियों का स्वागत, पुणे टेस्ट से पहले चिंता में न्यूजीलैंड

धर्म परिवर्तन विवाद के कारण जेमिमा रोड्रिग्स ने गंवाई खार जिमखाना की सदस्यता

मोटापा चढ़ने के बाद अभ्यास सत्र छोड़े, पृथ्वी शॉ पर हुई अनुशासनात्मक कार्रवाई

अगला लेख
More