नई दिल्ली। आईपीएल-9 के मैचों को एक मई के बाद सूखाग्रस्त महाराष्ट्र से बाहर कराए जाने संबंधी उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद टूर्नामेंट की संचालन परिषद शुक्रवार को बैठक कर मुंबई इंडियंस और पंजाब के घरेलू मैचों के बारे में फैसला करेगी।
मुंबई के जयपुर को अपना वैकल्पिक घरेलू मैदान बनाए जाने के बाद राजस्थान उच्च न्यायालय की आपत्ति से दुविधा उत्पन्न हो गई है। बैठक में धर्मशाला, कानपुर और मोहाली के विकल्पों पर भी चर्चा हो सकती है।
सूखाग्रस्त महाराष्ट्र से बाहर मैचों का आयोजन कराए जाने संबंधी बांबे उच्च न्यायालय के निर्णय के बाद मुंबई के साथ ही पुणे और पंजाब की टीमों के लिए भी मुश्किल परिस्थिति उत्पन्न हो गई है।
किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले 7, 9 और 15 मई के मैचों के लिए नागपुर को दूसरे घरेलू मैदान के लिए चुना था। अदालत ने केवल एक मई को पुणे और मुंबई के बीच पुणे में होने वाले मुकाबले को ही हरी झंडी दी है।
मुंबई ने 8, 13 और 15 मई को होने वाले अपने मुकाबलों के लिए जयपुर को दूसरे घरेलू मैदान के रुप में चुना था। वहीं पुणे ने 10, 17 और 21 मई के मुकाबलों के लिए दूसरे विकल्प के रुप में विशाखापत्तनम का चुनाव किया था। (वार्ता)