आईपीएल में गुजरात लायंस की दिल्ली पर 1 रन से रोमांचक जीत

Webdunia
गुरुवार, 28 अप्रैल 2016 (00:03 IST)
नई दिल्ली। गुजरात लायंस ने फिरोजशाह कोटला मैदान में बुधवार को खेले गए मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स पर 1 रन से बेहद रोमांचक जीत दर्ज करके क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर डाला। अंतिम गेंद पर दिल्ली को सिर्फ चौके की जरूरत थी लेकिन ड्‍वेन ब्रावो की गेंद पर दिल्ली के बल्लेबाज क्रिस मौरिस केवल 2 रन ही ले पाए। गुजरात लायंस की टीम टॉस हारकर 20 ओवर में 172 रन ही बना सकी थी। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी।
शानदार गेंदबाजी के लिए ब्रावो को बधाई देते कप्तान सुरेश रैना
 
क्रिस मौरिस जब तक मैदान पर थे, तब तक दिल्ली की उम्मीदें जिंदा थी और फिरोजशाह कोटला पर दिल्ली के प्रशंसक जश्न के मूड में आ गए थे क्योंकि अंतिम गेंद पर जीत सिर्फ चार कदम दूर थी। क्रिस मॉरिस विकेट पर खूंटा डालकर बैठे थे लेकिन ड्‍वेन ब्रावो की यॉर्कर गेंद पर केवल 2 रन ही निकले। इस तरह स्कोर 171 तक ही पहुंचा और सुरेश रैना की कप्तानी वाली गुजरात लायंस की टीम 1 रन से यह रोमांचक मुकाबला जीतने में सफल रही।

 
'मैन ऑफ द मैच' क्रिस मौरिस : नाबाद 82 रनों की पारी पर पानी फिरा...

 
दिल्ली के लिए मौरिस ने 32 गेंदों पर चार चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 82 रनों की पारी खेली। दूसरे छोर पर पवन नेगी 3 रन पर नाबाद रहे। मौरिस को उनकी शानदार बल्लेबाजी का पुरस्कार 'मैन ऑफ द मैच' के रूप में मिला। गुजरात की तरफ से धवल कुलकर्णी ने 4 ओवरों में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। 
 
इससे पहले लेग स्पिनर इमरान ताहिर (24 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स ने गुजरात लायंस के विशाल स्कोर की तरफ बढ़ते कदमों को छह विकेट पर 172 रन पर रोक दिया। 
 
दिल्ली के कप्तान जहीर खान ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्रारक्षण करने का फैसला किया। ड्वेन स्मिथ (53) और ब्रेंडन मैकुलम (60) ने गुजरात को तूफानी शुरुआत देते हुए 10.4 ओवरों में 112 रन की जोरदार शुरुआत शुरआत दी। लेकिन इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों खासतौर पर लेग स्पिनर ताहिर और तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस ने एक के बाद एक विकेट झटकते हुए दिल्ली की मुकाबले में वापसी करा दी। 
    
गुजरात ने जहां पहले नौ ओवर में 100 रन जोड़े थे वहीं उसके बाद वह 11 ओवर में सिर्फ 72 रन ही जोड़ सके। ताहिर ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट और मॉरिस ने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके। जे पी डुमिनी ने एक ओवर में एक ओवर में चार रन देकर एक विकेट निकाला। दिल्ली के कप्तान जहीर खान इस मैच में सबसे मंहगे और दुर्भाग्यशाली साबित हुए। उन्होंने चार ओवर में 48 रन लुटाए। उनके पहले दो ओवरों में स्मिथ और मैकुलम को जीवनदान भी मिल गया। 
 
स्मिथ ने 30 गेंदों पर 53 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। जबकि मैकुलम ने 36 गेंदों पर 60 रन में छह चौके और तीन छक्के लगाए। दोनों ने 50 रन 23 गेंदों में और 100 रन 54 गेंदों में पूरे किए। इस साझेदारी के समय ऐसा लग रहा था कि गुजरात की टीम 200 का आंकड़ा पार करेगी लेकिन दिल्ली ने दमदार वापसी करते हुए गुजरात को 172 तक ही रोक दिया।  
  
स्मिथ ने गुजरात को तूफानी शुरुआत देते हुए दिल्ली के कप्तान जहीर के पहले ही ओवर में चार चौकों समेत 18 रन ठोक डाले। हालांकि इस दौरान उनका एक कैच स्लिप और विकेटकीपर के बीच से निकल गया। जहीर के दूसरे ओवर में मैकुलम ने जोरदार शॉट लगाया लेकिन सीमा रेखा पर गेंद संजू सैमसन के हाथों से छिटककर छक्के के लिए चली गई। मैकुलम ने इसी ओवर मिडविकेट के ऊपर से छक्का मारा। गुजरात ने तीन ओवर में ही 42 रन ठोक दिए थे।
 
छह ओवर का पॉवर-प्ले खत्म होते ही स्कोर बोर्ड पर 70 रन टंग चुके थे जो इस आईपीएल में पावरप्ले के दौरान दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। ब्रेंडन ने अपने 50 रन 27 गेंदों में स्मिथ ने अपने 50 रन 26 गेंदों में पूरे किए। 
 
गुजरात ने 100 रन का आंकड़ा नौ ओवर में ही छू लिया। दिल्ली को पहली सफलता ताहिर ने दिलाई जिन्होंने स्मिथ को पगबाधा कर दिया। अगले ओवर में मैकुलम को मॉरिस ने बोल्ड कर दिया। मॉरिस ने इसी ओवर की आखिरी गेंद पर गुजरात के कप्तान सुरेश रैना (2) को निपटा दिया। ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा चार रन बनाने के बाद 15वें ओवर में डुमिनी का शिकार बन गए। 
 
ताहिर ने 17वें ओवर में लगातार गेंदों पर युवा बल्लेबाज ईशान किशन (2) और दिनेश कार्तिक (19) के विकेट झटक लिए। कार्तिक ने 17 गेंदों की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। गुजरात के छह विकेट 142 रन पर गिर गए। जेम्स फॉकनर ने 13 गेंदों में दो चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाकर गुजरात को 172 रन के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। (वेबदुनिया/वार्ता)
 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना

Tata Steel Chess India tournament : कोलकाता में ‘मैग्नस मैजिक’, कार्लसन ने जीता दूसरा खिताब

जम्मू कश्मीर के मंत्री ने तलवारबाज छवि शर्मा से मुलाकात की, सरकार से सहयोग का दिया आश्वासन

श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम में शामिल पृथ्वी शॉ

ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को भावनात्मक कोहली के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने को कहा

अगला लेख
More