चोटिल तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया के नेट्स पर की गेंदबाजी

Webdunia
मंगलवार, 23 अक्टूबर 2018 (21:32 IST)
विशाखापत्तनम। सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने गुरुवार को भारतीय टीम के नेट्स पर गेंदबाजी की जो संकेत है कि वह टखने की चोट से उबरने के लिए सही दिशा में बढ़ रहे हैं। उन्हें पिछले महीने इंग्लैंड में पांचवें और अंतिम टेस्ट के दौरान यह चोट लगी थी।
 
 
इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के लिए लगे नेट्स पर करीब आधे घंटे तक गेंदबाजी की। भारतीय टीम के साथी खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने से पहले ईशांत ने डा वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में वार्म अप किया। 
 
बीसीसीआई ने यह कहते हुए ईशांत का वीडियो भी साझा किया है कि वह चोट से उबरने की प्रक्रिया में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। ईशांत की वापसी से भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी जो इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में जुटी है।
 
वह कई बार भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा चुके हैं और सभी को याद है कि पर्थ में उन्होंने रिकी पोटिंग को काफी परेशान किया था। हाल में दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने जिम में पसीना बहाने की फोटो ट्वीट की थी।

सितंबर में केनिंगटन ओवल में पांचवें टेस्ट में चौथे दिन सुबह एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद वह लड़खड़ाने लगे थे। इंग्लैंड में सीरीज में ईशांत भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज रहे थे जिन्होंने 18 विकेट चटकाए। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

संजू सैमसन के अलावा शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम, मेजबान वापसी को बेकरार

चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जायेगी भारतीय टीम

AUS A के कप्तान को ही ऑस्ट्रेलिया टीम का ओपनर बनाना चाहते हैं रिकी पोंटिंग

3 बार के ओलंपिक चैंपियन जान जेलेजनी बने नीरज चोपड़ा के नए कोच

BGT के पहले टेस्ट में दिग्गजों से भी पहले अपनी जगह पक्की की ध्रुव जुरेल ने

अगला लेख
More