Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

IND vs ENG : सचिन की भारतीय कप्तान कोहली को सलाह- अपने दिल की सुनो

हमें फॉलो करें IND vs ENG : सचिन की भारतीय कप्तान कोहली को सलाह- अपने दिल की सुनो
, बुधवार, 8 अगस्त 2018 (10:34 IST)
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने कप्तान विराट कोहली को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अपने दिल की सुननी चाहिए और अपनी शानदार बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए। भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले रही है।
 
 
सचिन तेंदुलकर ने कोहली को यह सलाह लॉडर्स में गुरुवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच से पहले दी है। पहले टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों में से सिर्फ कोहली का ही बल्ला चला था। उन्होंने पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए थे और इसी प्रदर्शन के दम पर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैकिंग में पहला स्थान हासिल किया था।
 
सचिन ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं कहूंगा कि उन्हें वही करना चाहिए, जो वह करते आ रहे हैं। वह शानदार काम कर रहे हैं इसलिए उन्हें वैसे ही खेलते रहना चाहिए। उन्होंने कहा, आस-पास क्या हो रहा है इस बारे में न सोचें और अपना ध्यान उस चीज पर लगाएं जो हासिल करना हैं और अपने दिल की आवाज सुनें। साथ में काफी कुछ चीजें कही जाती हैं, लेकिन अगर आप जो हासिल करना चाहते उसे पाने के लिए जुनूनी हो तो परिणाम आपके हक में होता है।
 
तेंडुलकर ने हालांकि कोहली को कहा कि उन्हें आराम से नहीं बैठना है। उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं आप कितने भी रन बना लो यह रन काफी नहीं होंगे। उन्होंने कहा, आपको ज्यादा रनों की जरूरत होती है और यही विराट के साथ है। चाहे जितने भी रन आप बना लो वो काफी नहीं होते।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गूगल ने डूडल के जरिए भारतीय क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई को उनके 78वें जन्मदिन पर दी श्रद्धांजलि