पहले वनडे मैच में बड़ा हादसा, ऋषभ पंत के सिर में चोट, केएल राहुल ने संभाली कीपिंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (18:03 IST)
मुंबई। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे सीरीज के पहले मैच में आज वानखेड़े स्टेडियम में बड़ा हादसा हो गया। जब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishbh Pant) बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की तेज गेंद पर वे घायल होकर आउट हो गए। फिलहाल मैदान पर पंत की जगह केएल राहुल (KL Rahul) विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 256 रनों का लक्ष्य मिला है।

वानखेड़े स्टेडियम में उक्त हादसा 44वें ओवर में हुआ, जब ऋषभ पंत 28 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। पैट कमिंस गेंदबाजी पर थे और इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने पटकी हुई फेंकी, जो पंत के ग्लब्स को स्पर्श करती हुई हेलमेट पर जा लगी। एश्टन टर्नर ने हेलमेट से टकराकर आए कैच को लपक लिया।
 


कमिंस की गेंद बहुत तेज थी, जिसके कारण पंत को हेलमेट के भीतर सिर में चोट लग गई। इस वक्त पंत चिकित्सकों की देखरेख में हैं। उन्होंने 33 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल था। भारत ने 43.2 ओवर में पंत के रूप में जब सातवां विकेट गंवाया, तब स्कोर 217 रन था। 
 
टीम इंडिया 49.1 ओवर में 255 रनों पर धराशायी हो गई। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने जब मैदान पर पहुंचे, तब वहां विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल मौजूद थे। जाहिर है कि पंत की चोट गंभीर है। 

भारतीय पारी के बाद बीसीसीआई का बयान सामने आया, जिसमें कहा गया कि ऋषभ पंत के हेलमेट पर बल्लेबाजी करते समय गेंद लगी जिससे परेशानी हो रही थी। उनकी अनुपस्थिति में केएल राहुल ने विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला है। पंत अभी निगरानी में हैं। उनके स्थान पर क्षेत्ररक्षण के लिए अतिरिक्त खिलाड़ी मनीष पांडे मैदान पर उतरे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुस्त भारतीय पारी बना पाई सिर्फ 124 रन, खोए 6 विकेट

नए युग के लिए उत्साहित है जोस बटलर, युवा इंग्लैंड टीम की करेंगे कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का किया फैसला

पृथ्वी शॉ के डूबते प्रथम श्रेणी करियर को मिला तिनके का सहारा

हरियाणा के यशवर्धन दलाल ने CK नायडू ट्रॉफी में बनाया रिकॉर्ड चौहरा शतक (Video)

अगला लेख
More