Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवीं बार इंदौर की जमीं पर मुकाबला खेलेगी

हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलियाई टीम पांचवीं बार इंदौर की जमीं पर मुकाबला खेलेगी
, बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (20:16 IST)
ऑस्ट्र‍ेलियाई टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ 
इंदौर। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 24 सितंबर  को मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम इंदौर की सरजमीं पर पांचवीं बार और होलकर स्टेडियम में पहली बार वनडे मैच खेलेगी। पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने 6 अक्टूबर 1984 को वनडे खेला था, जिसमें उसने भारत को 6 विकेट से  हराया था। 
 
दूसरी बार 1987 में रिलायंस विश्वकप के मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड को 3 रन से हराने में सफल रही थी। तीसरी बार 1996 में टाइटन कप में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया था।
webdunia
2001 में चौथी बार ऑस्ट्रेलिया टीम इंदौर में खेली थी, जहां भारत ने उसे 118 रन से हराया था। नेहरू स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे कॅरियर के 10 हजार रन पूरे  किए थे। 
 
जहां तक भारत के इंदौर में खेलने का सवाल है तो यहां उसने 11 मैच खेले, 6 जीते, तीन हारे, एक  मैच टाई हुआ और एक मैच रद्द। होलकर स्टेडियम में भारत ने चार वनडे खेले और सभी जीते।

यही नहीं, यहीं पर उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में भी फतह पाई थी। इस तरह होलकर स्टेडियम में भारतीय टीम की जीत का शत-प्रतिशत ग्राफ रहा है। इंदौर के क्रिकेट प्रेमी यही चाहते हैं कि जीत का यह ग्राफ और ऊपर जाए... 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर वनडे ने दिखा दिया...धर्म से ऊपर पहुंचा क्रिकेट