महारानी के निधन के कारण भारतीय महिला टीम ड्रेसिंग रूम में नहीं बजा पाएगी तेज आवाज में संगीत

Webdunia
शनिवार, 10 सितम्बर 2022 (16:26 IST)
लंदन:महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 96 वर्ष की उम्र में निधन के बाद ब्रिटेन में कई खेल आयोजन रद्द कर दिए गए थे। महारानी के निधन का समाचार मिलने के तुरंत बाद ही बीएमडब्ल्यू पीजीए चैंपियनशिप में दिन का खेल रोक दिया गया। शुक्रवार को भी यह गोल्फ कोर्स बंद था।इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच ओवल में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में शुक्रवार को खेल नहीं हुआ था।

इसके अलावा ब्रिटेन में होने वाली घुड़दौड़ और रग्बी मैचों को भी रद्द कर दिया गया था। ब्रिटेन में साइकलिंग टूर के आयोजकों ने कहा कि शुक्रवार को होने वाली रेस रद्द कर दी गई थी।

प्रीमियर लीग से नीचे की तीन डिवीजन को संचालित करने वाली इंग्लिश फुटबॉल लीग ने कहा था कि शुक्रवार की शाम को होने वाले मैचों को रद्द कर दिया गया था।

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन दिन का टेस्ट होगा

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच निर्णायक क्रिकेट टेस्ट तीन दिवसीय मैच में बदल गया है।पहले दिन (गुरुवार) का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद दूसरे दिन (शुक्रवार) का खेल महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद रद्द कर दिया गया। मौसम ने साथ दिया तो शनिवार को ओवल में खेल शुरू होगा।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि खिलाड़ी और कोच रानी के सम्मान में काली पट्टी बांधेंगे और एक मिनट का मौन रखेंगे। राष्ट्रगान ‘गॉड सेव द किंग’ इसके बाद बजाया जाएगा।

भारतीय महिला टीम को तेज आवाज में संगीत बजाने पर पाबंदी

राष्ट्रमंडल खेलों में यादगार प्रदर्शन करने के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में करीबी मुकाबलों को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी।

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम ने पिछले महीने ही राष्ट्रमंडल खेलों में सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर रजत पदक जीता था।

अब रानी एलिजाबेथ के निधन के बाद दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पुरुष टीम की तरह भारत बनाम इंग्लैंड के महिला क्रिकेट टीम मैच जारी रहेंगे।

 हालांकि सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों को तेज आवाज में संगीत बजाने की अनुमति नहीं दी जाएगी क्योंकि इंग्लैंड में राष्ट्रीय शोक जारी है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

चैंपियन्स ट्रॉफी में दीपिका रहीं उभरती हुई खिलाड़ी, कोच ने कहा बन सकती हैं सर्वश्रेष्ठ

IND vs AUS : कपिल के बाद बुमराह बने विदेशी जमीन पर सबसे घातक भारतीय गेंदबाज

पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन गिरे सिर्फ 3 ऑस्ट्रेलियाई विकेट, अचानक बदली पिच

लगातार 3 T-20 शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने तिलक वर्मा

AUSvsIND पर्थ टेस्ट में भारतीय ओपनर्स ने रचा इतिहास, बनाया यह रिकॉर्ड

अगला लेख
More