WIPL से लेकर एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक तक, भारतीय महिलाओं ने दुनिया भर में छोड़ी अपनी छाप

Webdunia
शनिवार, 30 दिसंबर 2023 (16:29 IST)
Year Ender 2023 Indian Women's Cricket  : 2023, भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक विशेष वर्ष था जिसमें उन्होंने अपना पहला एशियाई स्वर्ण पदक जीता (Asian Games Gold), अंडर 19 महिला टीम टी-20 कप (Inaugural T-20 World Cup) लेकर आई, महिलाओं के लिए आईपीएल (WIPL) शुरू हुआ जिसमें वे दुनिया के अलग अलग हिस्सों से महिला खिलाड़ियों से मिल सकती हैं। और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खुदको और भी बेहतर बना सकती हैं और उन्होंने साल खत्म होते होते टेस्ट में शक्तिशाली आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पहली बार हराया।  
 
 
1. Women’s U-19 T20 World Cup : जनवरी में भारत ने महिला क्रिकेट में अपना पहला ICC खिताब जीता, भारत ने इंग्लैंड पर सात विकेट की जोरदार जीत के साथ Inaugural U-19 T-0 World Cup जीता। शैफाली वर्मा (Shafali Verma) की अगुवाई वाली भारत की अंडर-19 टीम एक वैश्विक प्रतियोगिता में जीत हासिल करके वह करने में सफल रही जो उनके सीनियर नहीं कर सके। भारत ने पहले इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर समेट दिया और फिर 14 ओवर में मामूली लक्ष्य हासिल कर प्रतिष्ठित ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
 
2. 2023 महिला प्रीमियर लीग (WIPL) : 2023 महिला प्रीमियर लीग , जिसे से भी TATA WIPL 2023 के रूप में भी जाना जाता है, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित एक महिला फ्रेंचाइजी ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग, महिला प्रीमियर लीग का उद्घाटन सत्र था। टूर्नामेंट में पांच टीमें शामिल थीं, फाइनल में Mumbai Indians (MI) ने Delhi Capitals (DC) को हराकर प्रतियोगिता जीती। और यह 4 मार्च से 26 मार्च 2023 तक आयोजित किया गया था। मैच मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए, जहां फाइनल की मेजबानी की गई।
 
3. Asian Games में स्वर्ण पदक : एशियाई खेल 2023 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Team) ने फाइनल में श्रीलंका को 19 रन से हराकर अपना पहला स्वर्ण पदक जीता। यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा हासिल की गई ऐतिहासिक उपलब्धि थी। भारत की महिलाओं ने 116 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए श्रीलंका की महिलाओं को 19 रनों से हराया और क्रिकेट में ऐतिहासिक Gold Medal जीता।
 
4. INDW vs AUSW One off Test : भारतीय महिलाओं ने इतिहास में पहली बार टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया, भारत ने एकमात्र टेस्ट मैच के चौथे दिन 24 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 261 रनों पर समेटने के बाद दूूसरी पारी में 18.4 ओवरों में दो विकेट पर 75 रन बना कर मुकाबला जीत लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 219 रन और दूसरी पारी में 261 रन बनाए। दोनों बार भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को ऑल आउट किया। भारत ने पहली पारी में 406 रनों का स्कोर खड़ा किया और मैच के चौथे दिन दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। 

Related News

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

BGT में यह बल्लेबाज लेगा पुजारा की जगह, चेतेश्वर ने भी माना

करियर के लिए यशस्वी जायसवाल ने विराट कोहली से सीख ली हैं यह अच्छी आदतें (Video)

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू हार के साथ चीन मास्टर्स से बाहर

बाबर और रिजवान को चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद पाक टीम से किया जा सकता है ड्रॉप

ऑस्ट्रेलिया को नहीं खलेगी तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की कमी, यह खिलाड़ी है तैयार

अगला लेख
More