IPL Auction 2021 : गौतम को 9.25 करोड़ और शाहरुख को 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया, कौनसा खिलाड़ी कितने में बिका

Webdunia
गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021 (23:31 IST)
चेन्नई। ऑलराउंडर और विदेशी तेज गेंदबाजों को इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खिलाड़ियों की नीलामी में काफी बड़ी राशि में खरीदा गया जिसमें दक्षिण अफ्रीकी हरफनमौला क्रिस मॉरिस गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स से रिकॉर्ड 16.25 करोड़ रुपए का करार हासिल करने में सफल रहे तो कर्नाटक के ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी कृष्णप्पा गौतम ने भी यहां 9.25 करोड़ रुपए में बिककर सुर्खियां बटोरीं। मॉरिस आईपीएल नीलामी इतिहास में सबसे ज्यादा महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए।
ALSO READ: IPL नीलामी में टॉप 5 भारतीय खिलाड़ियों में अनजाना नाम 'कृष्णप्पा गौतम' टॉप पर
अनकैप्ड (अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच नहीं खेला हो) स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपए की रिकार्ड राशि में खरीदा। 32 साल का यह क्रिकेटर अभी इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट श्रृंखला के लिए बतौर नेट गेंदबाज भारतीय टीम के साथ है।

तमिलनाडु के शाहरुख खान (जिनका नाम बालीवुड सुपरस्टार के नाम पर है) को उनके आधार मूल्य 20 लाख रुपए से 51 गुना से ज्यादा की राशि 5.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया। शाहरुख हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों में हैं।

पंजाब किंग्स ने आईपीएल के नियमित खिलाड़ी गौतम को रिलीज किया था। चेन्नई की टीम ने इंग्लैंड के मोईन अली को खरीदने के बाद उन्हें खरीदा जो उनके दूसरे ऑफ स्पिनर होंगे। इतनी बड़ी राशि से गौतम आईपीएल इतिहास में सबसे मंहगे बिकने वाले ‘अनकैप्ड’ खिलाड़ी बन गए। उनका आधार मूल्य भी 20 लाख रुपए था।
 
ALSO READ: IPL Auction 2021 : 7 साल बाद IPL नीलामी में बिके चेतेश्वर पुजारा, तालियों के साथ हुआ अभिवादन (Video)
मौरिस से पहले एक और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 14.25 करोड़ रुपए की राशि हासिल करने में सफल रहे जिनकी बोली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने जीती। हालांकि मैक्सवेल का इस टी20 लीग में प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन टेस्ट क्रिकेट में अपने प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं, लेकिन आरसीबी ने उन्हें 15 करोड़ रुपए में खरीदा।

पंजाब किंग्स के पास नीलामी से पहले आठों टीमों में सबसे ज्यादा राशि थी, उसने गेंदबाजी विभाग की कमी को भरने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन को 14 करोड़ रुपए में खरीदा। 24 साल के इस खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट, 13 वनडे और नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मेच खेले हैं। वे हाल में बिग बैश लीग में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज भी रहे।

पंजाब ने एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज रिले मेरेडिथ को खरीदने में 8 करोड़ रुपए खर्च किए जिससे वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले ‘अनकैप्ड’ विदेशी खिलाड़ी बन गए। इस 24 साल के खिलाड़ी ने 34 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 43 विकेट चटकाए हैं।
ALSO READ: IPL नीलामी में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने क्रिस मोरिस, 16.25 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा
नीलामी में बिकने वाले अंतिम खिलाड़ी 21 साल के तेज गेंदबाज अर्जुन तेंदुलकर रहे। महान सचिन तेंदुलकर के बेटे को मुंबई इंडियंस ने खरीदा जिस फ्रेंचाइजी के लिए वह खेला करते थे। नीलामी में तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा, चेन्नई सुपरकिंग्स ने जब भारत के टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा को उनके 50 लाख रुपए के आधार मूल्य में खरीदा तो नीलामी के कमरे में अन्य टीमों ने तालियां बजाकर प्रशंसा की। इससे पुजारा 2014 के बाद पहली बार आईपीएल में वापसी करेंगे।

मॉरिस का आधार मूल्य 75 लाख रुपए का था और उनके लिए चार टीमों ने बोली लगाई जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच उन्हें लेने के लिए बोली लगती रही। अंत में राजस्थान रॉयल्स ने रिकार्ड बोली में उन्हें खरीद लिया जिससे वे आईपीएल नीलामी के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले खिलाड़ी बन गए और इस तरह उन्होंने युवराज सिंह को पीछे छोड़ दिया जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2015 में 16 करोड़ रुपए में खरीदा था।

हालांकि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली ही रहेंगे जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 17 करोड़ रुपए में रिटेन (टीम में बरकरार रखना) किया था। मॉरिस ने 70 आईपीएल मैचों में 23.95 के औसत से 551 रन बनाए हैं और 80 विकेट चटकाए हैं।

राजस्थान रॉयल्स के मुख्य परिचालन अधिकारी जेक लूच मैक्रम ने मौरिस को खरीदने के बारे में कहा कि हमने नीलामी से पहले ही क्रिस से बात की थी और वे उन अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं जो इस राशि के हिसाब से बिलकुल सही हैं। हमने अपनी टीम को फिर से संतुलित कर लिया है, वह हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स ने मैक्सवेल पर बोली लगाने की शुरुआत की लेकिन अंत में चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच उन्हें लेने की होड़ लग गई। इसके बाद कोहली की अगुआई वाली टीम ने 1.96 मिलियन डॉलर की बोली में उन्हें खरीदा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा कि हम एक ‘एक्स-फैक्टर’ वाला खिलाड़ी चाहते थे और मैक्सवेल को खरीदकर खुश हैं।

पंजाब किंग्स ने पिछली नीलामी में मैक्सवेल को 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन 2020 चरण के बाद इस 32 साल के खिलाड़ी को रिलीज कर दिया था जिन्होंने 13 मैचों में 15.42 के औसत से केवल 108 रन बनाए थे। मैक्सवेल ने 82 आईपीएल मैचों में 22.13 के औसत से 1505 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के ऑल राउंडर मोईन अली भी काफी अच्छी खासी कीमत पर बिके जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सात करोड़ में खरीदा। मैक्सवेल और मोईन दोनों का बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था।

अली ने एक वीडियो संदेश में कहा कि सीएसके के लिए खेलने के लिए बेहद उत्साहित हूं। उनके काफी प्रशंसक हैं और मैं उनसे मिलने को बेकररार हूं। मैं धोनी के नेतृत्व में खेलने का इंतजार नहीं कर सकता। मेरे साथी सैम कुरेन भी वहां हैं। मेरा दिन बन गया, मेरा साल भी। बांग्लादेशी स्टार शाकिब अल हसन को कोलकाता नाइटराइडर्स ने 3.2 करोड़ रुपए में लिया। वे पिछले साल आईपीएल में नहीं खेल सके थे क्योंकि उन पर भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट नहीं करने के कारण प्रतिबंध लगा हुआ था।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल भी अच्छी कीमत में बिके जबकि उनका आधार मूल्य 1.5 करोड़ रुपए का ही था। उन्हें मुंबई इंडियंस ने पांच करोड़ की बोली में हासिल किया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने महज 2.20 करोड़ रुपए में खरीद लिया जो उनके आधार मूल्य से सिर्फ 20 लाख रुपए ही ज्यादा था। राजस्थान रॉयल्स ने स्मिथ को रिलीज किया था। पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान को 1.5 करोड़ रुपए के आधार मूल्य में खरीदा।

ऑस्ट्रेलिया के 37 साल के ऑलराउंडर डैन क्रिस्टियन को लेने के लिए टीमों के बीच होड़ लग गयी लेकिन अंत में उन्हें आरसीबी ने 4.8 करोड़ रुपए में खरीदा जबकि उनका आधार मूल्य 75 लाख रुपए ही था। भारत के अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह (दो करोड़ रुपए) और करुण नायर (50 लाख रुपए) को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंतिम दौर में खरीदा जो शुरु में नहीं बिके थे।

मुंबई इंडियंस ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को 3.2 करोड़ रुपए की राशि में लिया जो उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए से छह गुना था, लेकिन हनुमा विहारी, एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, आदिल राशिद और आरोन फिंच को कोई खरीदार नहीं मिला।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान

अगला लेख
More