Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

संजीव भट्‍ट का मुस्लिम खिलाड़ियों पर सवाल, सिराज भारतीय टीम में

हमें फॉलो करें संजीव भट्‍ट का मुस्लिम खिलाड़ियों पर सवाल, सिराज भारतीय टीम में
, मंगलवार, 24 अक्टूबर 2017 (17:07 IST)
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज और श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा सोमवार को हुई। टीम की घोषणा से ठीक पहले गुजरात के पूर्व आईपीएस अफसर संजीव भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट किया जिसमें कहा गया कि भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी नहीं है। इस सवाल पर भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने करारा जवाब दिया। 
 
पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट ने अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया- 'क्या इस समय भारतीय क्रिकेट टीम में कोई मुस्लिम खिलाड़ी है? आजादी से आज तक ऐसा कितनी बार हुआ कि भारत की क्रिकेट टीम में कोई मुसलमान खिलाड़ी ना हो? क्या मुसलमानों ने क्रिकेट खेलना बन्द कर दिया है? या खिलाड़ियों का चुनाव करने वाले किसी और खेल के नियम मान रहे हैं?
 
इसके जवाब में भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट किया- हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में हैं भाई। क्रिकेट टीम में खेलने वाला हर खिलाड़ी हिंदुस्तानी है। उसकी जाति या रंग की बात नहीं होनी चाहिए (जय भारत)। 
 
सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 टीम की घोषणा हुई, जिसमें हैदराबाद के क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया। सिराज के टीम में शामिल किए जाने से वह बहुत खुश हैं और उनकी इस खुशी में पूरा देश भी शामिल हैं। सिराज के लिए भारतीय टीम में चुना जाना किसी सपने के पूरे होने जैसा है। सिराज एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता ऑटो चालक रहे हैं।

मोहम्मद सिराज आईपीएल में सनराइज़र्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। रणजी ट्रॉफी के पिछले सीज़न में उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। सिराज 14 प्रथम श्रेणी मैचों में 22.30 की औसत से 53 विकेट ले चुके हैं और लगातार अच्छे खेल का इनाम उन्हें भारतीय टीम में चयन के रूप में मिला है।   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्राजील और इंग्लैंड में होगी कांटे की टक्कर