Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

'कोच ड्रामे' के बाद भारत का मिशन श्रीलंका शुरू

हमें फॉलो करें 'कोच ड्रामे' के बाद भारत का मिशन श्रीलंका शुरू
, गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (17:43 IST)
कोलंबो। 'कोच चयन ड्रामे' के बाद श्रीलंका पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम 3 टेस्टों की सीरीज से पूर्व अपनी तैयारियों के लिए शुक्रवार से अध्यक्ष एकादश के खिलाफ 2 दिवसीय अभ्यास मैच खेलने उतरेगी, जहां चोट के बाद वापसी कर रहे लोकेश राहुल और रोहित शर्मा पर निगाहें रहेंगी।
 
भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्टों की सीरीज का पहला मैच गाले में 26 जुलाई से शुरू होना है। सितंबर तक चलने वाले इस लंबे दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से होने जा रही है, जहां विराट कोहली की टीम अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने के लिए बेकरार है। यह दौरा नवनियुक्त कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट के लिए भी अहम होगा जिन पर अच्छे परिणाम का दबाव रहेगा।
 
टीम इंडिया और श्रीलंकाई अध्यक्ष एकादश सीरीज से पूर्व तैयारियों के लिए अपने 2 दिवसीय अभ्यास मैच में अपनी गलतियां सुधारने पर ध्यान देंगे तो भारतीय प्रबंधन के लिए फिट होकर वापसी कर रहे राहुल और टेस्ट टीम से काफी समय से बाहर चल रहे रोहित का प्रदर्शन सबसे अहम होगा। रोहित इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में चोट के कारण नहीं खेले थे।
 
हालांकि रोहित ने सर्जरी के बाद अपने खेल में काफी सुधार दिखाया है और इस वर्ष आईपीएल में मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में खिताब दिलाया था। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में भी उन्होंने काफी रन बनाए थे। 
 
चयनकर्ताओं ने रोहित की फिटनेस के मद्देनजर उन्हें वेस्टइंडीज दौरे में आराम दिया था ताकि वे श्रीलंका दौरे के लिए तैयार हो सकें। ऐसे में सलामी बल्लेबाज पर चयनकर्ताओं की निगाहें होंगी। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप, बारिश ने डाली बाधा