Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

2023 वनडे विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच होगा इस तारीख पर

4 साल बाद वनडे में आमने सामने होंगे एशियाई प्रतिद्वंदी

हमें फॉलो करें 2023 वनडे विश्वकप में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच होगा इस तारीख पर
, बुधवार, 10 मई 2023 (17:50 IST)
लगभग 4 साल बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार वनडे मैच में आमने सामने होने वाले हैं। साल 2022 में टीम 3 बार आमने सामने हुई थी लेकिन वह टी-20 मैच थे। मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार 15 अक्टूबर को भारत बनाम पाकिस्तान का मैच भारतीय दर्शक नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देख पाएंगे। इससे पहले पाकिस्तान 2 बार भारत की धरती पर विश्वकप में मेजबान टीम से आर पार हो चुका है।

1996 में पाकिस्तान भारत से बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ा था तो 2011 में मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में भिड़ा था।गौरतलब है कि पाकिस्तान कभी भी भारत को वनडे विश्वकप में नहीं हरा पाया है। हालांकि टी-20 विश्वकप में 1 मैच वह भारत से जरूर जीता है।
webdunia

भारत के पास इस साल अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करने का अधिकार है और संभावित रूप से शुरू होने की तारीख 5 अक्टूबर है। 10 टीमें 12 स्थानों पर दो महीने में 48 मैच खेलेंगी। यह शहर होंगे अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई, इंदौर, बेंगलुरु, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, धर्मशाला, गुवाहाटी, राजकोट और रायपुर। क्रिकबज के मुताबिक 15 अक्टूबर रविवार को क्रिकेट के चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और भारत के बीच मैच खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा और टूर्नामेंट का फाइनल मैच भी इसी मैदान पर होगा।

पाकिस्तान अपने सभी मैच इन चार शहरों में खेलेगा अहमदाबाद, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से सभी पक्षों से औपचारिक स्वीकृति प्राप्त करने के बाद, इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2023) के मौजूदा सत्र के बाद, जल्द ही इस वर्ल्ड कप की घोषणा और विवरण देने की उम्मीद है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान करवाना चाहते हैं बृजभूषण का नार्को टेस्ट